Advertisement

भारतीय नौसेना में कोरोना वायरस की दस्तक, हालात पर NSA अजीत डोभाल की नजर

भारतीय नौसेना ने सभी कोरोना प्रभावित नौसैनिकों को मुंबई के कोलाबा में नौसेना के अस्पताल अश्विनी में भर्ती करा दिया है.

मुंबई स्थित नौसेना के आईएनएस आंग्रे में कोरोना पॉजिटिव केस मिले (फोटो-PTI) मुंबई स्थित नौसेना के आईएनएस आंग्रे में कोरोना पॉजिटिव केस मिले (फोटो-PTI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

  • दिल्ली तक सुरक्षा हलकों में हड़कंप
  • पॉजिटिव कर्मी अस्पताल में भर्ती हैं

कोरोना वायरस ने अब भारतीय नौसेना में भी दस्तक दे दी है. मुंबई स्थित नौसेना के आईएनएस आंग्रे में 21 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह मामला सामने आने के बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा हलकों में हड़कंप मच गई है. पूरे मामले की जानकारी खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ली है.

Advertisement

भारतीय नौसेना ने सभी कोरोना प्रभावित नौसैनिकों को मुंबई के कोलाबा में नौसेना के अस्पताल अश्विनी में भर्ती करा दिया है. आईएनएस आंग्रे नौसेना की पश्चिमी कमान में प्रशासकीय कामकाज से जुड़ा एक तटवर्ती प्रतिष्ठान है. इसके अलावा नौसेना ने आईएनएस आंग्रे में इस दौरान आए सभी अन्य नौसैनिकों की पड़ताल कर उनको क्वारनटीन करना शुरू कर दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि यह सभी नौसैनिक कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में थे. बावजूद इसके नौसेना इसकी संभावना तलाश रही है कि कहीं इनमें से कोई बाहर किसी के संपर्क में तो नहीं आया. यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आईएनएस आंग्रे में तैनात कोई नाविक पश्चिमी नौसेना कमान में कामकाज के दौरान किसी अन्य के संपर्क में आया है या नहीं. यह मामला सामने आने के बाद नौसेना ने बड़े स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया है.

Advertisement

वहीं नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एमएस पवार ने कहा है कि इन मामलों से हमारी परिचालन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि हमारे युद्धपोत, पनडुब्बी और विमान निरंतर परिचालन में हैं. उन्हें किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता होने पर हम अपने पड़ोसियों की मदद करने के लिए भी तैयार हैं. हमारे युद्धपोतों पर COVID-19 का एक भी मामला नहीं है.

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही मिले हैं. नौसेना के इन मामलों के आने से पहले शुक्रवार तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 34 नए मामलों समेत कुल संक्रमितों की संख्या 3236 हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement