Advertisement

जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

सूत्र के मुताबिक, 'भारतीय नौसेना ने अभी तक ब्रह्मोस के पोत रोधी संस्करण का ही परीक्षण किया था.' इस परीक्षण से भारत इस क्षमता वाले कुछ चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है.

ब्रह्मोस मिसाइल ब्रह्मोस मिसाइल
IANS
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

भारतीय नौसेना के एक पोत से शुक्रवार को पहली बार जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'भारतीय नौसेना के एक टोही पोत से पहली बार जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया.'

सूत्र के मुताबिक, 'भारतीय नौसेना ने अभी तक ब्रह्मोस के पोत रोधी संस्करण का ही परीक्षण किया था.' इस परीक्षण से भारत इस क्षमता वाले कुछ चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है. भारतीय सेना में 2007 से ब्रह्मोस का जमीन पर मार करने वाला संस्करण संचालित है.

Advertisement

ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर और गति 2.8 मैच है. इसे जमीन, समुद्र और उपसमुद्र से समुद्री और जमीनी निशानों पर मार किया जा सकता है. भारत और रूस ने इसे संयुक्त रूप से तैयार किया है और इसे विश्व की एकमात्र ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल माना जा रहा है. इस मिसाइल को भारतीय नौसेना में 2005 में पहली बार शामिल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement