Advertisement

सीजफायर उल्लंघन पर भारतीय DGMO ने कहा- सेना पर काबू रखे PAK

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत के डीजीएमओ ने गुरूवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की. भारत के डीजीएमओ ने उन्हें बताया कि एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

भारत-पाक DGMO में बातचीत भारत-पाक DGMO में बातचीत
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत के डीजीएमओ ने गुरूवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की. भारत के डीजीएमओ ने उन्हें बताया कि एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

 

डीजीएमओ लेवल की इस बातचीत में भारत की तरफ से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से मासूम लोगों को निशाना बनाया गया है. डीजीएमओ ने पाकिस्तानी समकक्ष को बताया कि एलओसी के पास कई इलाकों में स्कूलों को भी निशाना बनाया गया है.

Advertisement

 

भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तानी समकक्ष से तीखे अंदाज में अपनी सेना को नियंत्रित करने की बात कही. साथ ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने का आह्वान किया.

 

बता दें कि मंगलवार और बुधवार को पुंछ और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमापार से न सिर्फ गोलीबारी की गई, बल्कि स्कूलों पर मोर्टार पर भी दागे गए. जिसके चलते इलाके के 25 से ज्यादा स्कूलों को बंद करा दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement