Advertisement

इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्‍ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से भारतीय रेलवे का गठजोड़

भारतीय रेलवे और इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्‍ट एकाउण्‍टेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीडब्‍ल्‍यूएआई) मैनेजमेंट एकाउंटिंग रिसर्च फाउण्‍डेशन (एमएआरएफ) के बीच हुआ करार. मौजूदा कॉस्ट सिस्टम का गंभीरता से अध्‍ययन करेगा और अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्षमता को बेहतर करने के लिए आय और खर्च के आंकड़ों और बेहतर मैनेजमेंट पर सौपेंगे रिपोर्ट.

भारतीय रेल बैठक भारतीय रेल बैठक
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:04 AM IST

भारतीय रेलवे और इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्‍ट एकाउण्‍टेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीडब्‍ल्‍यूएआई) मैनेजमेंट एकाउंटिंग रिसर्च फाउण्‍डेशन (एमएआरएफ) के बीच एक करार हुआ है. इस करार के तहत आईसीडब्‍ल्‍यूएआई–एमएआरएफ भारतीय रेलवे में मौजूदा कॉस्ट सिस्टम का गंभीरता से अध्‍ययन करेगा और अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्षमता को बेहतर करने के लिए आय और खर्च के आंकड़ों और बेहतर मैनेजमेंट पर अपनी रिपोर्ट देगा. इस परियोजना की शुरुआत उत्‍तर रेलवे के मुख्य कार्यालय बड़ौदा हाउस में आयोजित एक सादे समारोह में की गई.

Advertisement

उत्‍तर रेलवे के वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखा अधिकारी ए.के. प्रसाद ने कहा कि इस अध्‍ययन से रेलमंत्री सुरेश प्रभु के नेतृत्‍व में चलाए जा रहे ‘मिशन बियॉण्‍ड बुक कीपिंग’ को पूरा करना संभव हो सकेगा. उन्‍होंने कहा कि यह अध्‍ययन उत्‍तर रेलवे के लिए चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ पेशेवर दृष्टि से संतोषजनक होगा.

उत्‍तर रेलवे के वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखा अधिकारी ने आशा प्रकट की कि उत्‍तर रेलवे के सभी विभाग इस अध्‍ययन के लिए सूचनाएं एवं सहयोग देने के साथ-साथ परियोजना को पूरा सहयोग भी देंगे. रेलवे बोर्ड के सलाहकार और लेखा सुधार सालेचा ने इस परियोजना के प्रति रेल मंत्रालय, नीति आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दिए जा रहे महत्‍व को सामने रखा.

इस समारोह की अध्‍यक्षता उत्‍तर रेलवे के वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखा अधिकारी ए.के. प्रसाद ने की. इस बैठक में रेलवे बोर्ड के सलाहकार और लेखा सुधार नरेश सालेचा, रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अरूण बिजलवान, उत्‍तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्‍यक्ष तथा दिल्‍ली मंडल के अपर मंडल रेल प्रबन्‍धक, आर.सी. गुप्‍ता उपस्थित थे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement