Advertisement

Indian Railways: रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के टाइम में किया बदलाव, सफर से पहले देखें लिस्ट

IRCTC, Indian Railways Special Trains Time Table Update: रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन रोज चलाने की बजाए साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है तो कुछ ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है. आइए जानते हैं किन स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है.

Indian Railways, IRCTC Special Trains Time Table latest Update Indian Railways, IRCTC Special Trains Time Table latest Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने देशभर में चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रोज चलाने की जगह साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी. जबकि 02304 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को ही नई दिल्ली से रवाना होगी.

Advertisement

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली 02381 नंबर की स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी.

इसके अलावा ट्रेन नंबर 05483/05484 अलीपुरद्वार जंक्शन और दिल्ली जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के रूट में भी कुछ बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव

रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के रोज चलाने की बजाए साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है तो कुछ ट्रेनों की समय सारणी बदली है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के अनुरोध पर पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला लिया है.

अब साप्ताहिक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Advertisement

ट्रेन नंबर 02303- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया पटना 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02304- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया पटना 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 02381- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02382- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी.

ये भी पढ़ें- अब रोज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, कई की टाइमिंग में बदलाव, देखें लिस्ट

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे की ओर से 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग की सुविधा के साथ यात्रा से जुड़े नियमों की गाडइलाइंस तय की गई हैं. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें राज्य सरकारों के अनुरोध पर ही चलाई जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement