Advertisement

ओमान में लापता हुआ भारतीय युवक, रिश्तेदारों को अपहरण का शक

समीपवर्ती मनारकाडू में रहने वाले जॉन फिलिप के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि यह अपहरण का मामला हो सकता है.

अपहरण का शक अपहरण का शक
लव रघुवंशी/BHASHA
  • कोट्टायम,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

ओमान में इबरी के समीप सुनैना में 47 साल के एक भारतीय नागरिक के अपने कार्यस्थल से लापता हो जाने की खबर है. उसके रिश्तेदारों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

समीपवर्ती मनारकाडू में रहने वाले जॉन फिलिप के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि यह अपहरण का मामला हो सकता है.

उन्होंने कहा, ‘हमने केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस मामले की सूचना दे दी है.’ जॉन के भाई जैकब फिलीप के अनुसार मस्कट से करीब 217 किलोमीटर दूर इबरी के सुनैना इलाके के पेट्रोल पंप से जॉन शुक्रवार की रात से गायब हैं. जॉन वहां 12 साल से सुपरवाइजर का काम कर रहे थे.

Advertisement

जैकब के अनुसार शनिवार को जब जॉन के साथ काम पर सहयोगी वहां पहुंचे तब वहां उन्हें कुछ गड़बड़ नजर आई और उन्होंने ओमान पुलिस को इसकी सूचना दी.

रिश्तदारों का दावा किया है कि उस पेट्रोल पंप से सीसीटीवी कैमरे और उसके हार्डडिस्क भी गायब हैं. शुक्रवार की रात को पेट्रोल पंप पर केवल जॉन ही ड्यूटी पर थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement