Advertisement

इंडिया टुडे का 'माइंड रॉक्स' आज भुवनेश्वर में, कई मुद्दों पर होगा मंथन

देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए इंडिया टुडे ग्रुप उड़ीसा के भुवनेश्वर में 'माइंड रॉक्स'  कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, समेत कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी.

माइंड रॉक्स 2019 माइंड रॉक्स 2019
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:14 AM IST

उड़ीसा के भुवनेश्वर में इंडिया टुडे ग्रुप देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए गुरुवार 10 जनवरी को 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसका आयोजन भुवनेश्वर के केआईआईटी (KIIT) ऑडिटोरियम में होगा.  

गुरूवार को दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों पर अपने-अपने क्षेत्र की नामी हस्तियों के साथ चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम सुबह 11.25 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटोरिअल डॉयरेक्टर- पब्लिसिंग राज चेंगप्पा के स्वागत भाषण से होगा.

Advertisement

कार्यक्रम का पूर्ण विवरण

सुबह 11.25 बजे 11.30 बजेः स्वागत भाषण

राज चेंगप्पा,  ग्रुप एडिटोरिअल डॉयरेक्टर- पब्लिसिंग, इंडिया टुडे ग्रुप

सुबह 11.30 से 12.15 बजेः प्रिंसेज अमंग मेन परफॉर्मस अबब ऑल

प्रिंस डांस ग्रुप, डांसर

सुबह 12.15 से दोपहर 1 बजेः हू विल विन द वर्ल्ड कप? इंडिया, द अनबिटेबल

मुख्य वक्ता-  मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

दोपहर 1:00 से 2:00 तक लंच

दोपहर 2.00 से 2.45 बजेः द पॉलिटिक्स ऑफ 2019 मेकिंग टफ च्वॉइसेज

वक्ता- निशिंकांत दूबे, बीजेपी नेता

सुष्मिता देव, कांग्रेस

कलिकेश सिंह देव, बीजेडी सांसद

दोपहर 2.45 से 3.30 बजेः ग्रिट एंड ग्लैमर बिईंग अन ऑउटसाइडर इन बॉलीवुड

वक्ता- तापसी पन्नू, एक्टर

दोपहर 3.30 से 4.00 बजे: रेस अगेंस्ट द ऑड्स सर्वाइविंग लाइफ

वक्ता- सुब्रतो बागची, चेयरमैन, उड़ीसा स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी

शाम 4:00 से 4:30 बजेः बॉर्न इन उड़ीसा सर्विंग कश्मीर

Advertisement

वक्ता- बसंत रथ, आईपीएस अफसर

शाम 4:30 से 5.00 तकः लॉफ्टर इज द बेस्ट रेमेडी लाईफ 24x7

वक्ता- भुवन बाम, यूट्यूबर

शाम 5.00 से 5.45 तकः माई उड़ीसा, माई इंडिया यूनाइटेड बाई सर्विस

वक्ता- नवीन पटनायक, चीफ मिनिस्टर, उड़ीसा

शाम 5:45 से 6:30 तकः यंग इंडिया लेसन्स फ्राम माई लाइफ

वक्ता- इमरान हाशमी, एक्टर

शाम 6.30 से 7.00 तक: स्पीकिंग माई माइंड सिंगिंग फ्राम माई हर्ट

वक्ता- निकिता गांधी, सिंगर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement