Advertisement

नीतीश ने बनाया तेजस्वी को नेता, गठबंधन टूटने का परिणाम: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मौजूदा सीएम नीतीश कुमार पर अपनी बातें लोगों के सामने रखीं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर सुशील कुमार मोदी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर सुशील कुमार मोदी
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे SoS Bihar के कार्यक्रम में आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ बातचीत की. इस दौरान सुशील कुमार ने लालू प्रसाद यादव के बेटे और राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेता बनने पर कहा कि मैं तो ये कहूंगा कि उन्हें नीतीश कुमार ने नेता बनाया है.

Advertisement

सुशील कुमार ने कहा कि अगर गठबंधन (जेडीयू और आरजेडी का) नहीं टूटा होता तो तेजस्वी नेता नहीं बने होते. उन्होंने कहा कि आरजेडी जाति पर आधारित पार्टी है और इस पार्टी के समर्थक उस जाति से या परिवार से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप होते या तेजस्वी होते या फिर मीसा भारती उनके समर्थकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके समर्थक समुदाय का बड़ा हिस्सा एक परिवार के प्रति समर्पित है.

उन्होंने आगे कहा कि जब राबड़ी देवी भी मुख्यमंत्री थीं तो वह समुदाय उनके साथ था. इस समुदाय को इससे फर्क नहीं पड़ता कि सामने तेज प्रताप है कि तेजस्वी यादव है कि मीसा भारती है या रोहिणी आचार्य है. ये परिवार से जुड़ा बड़ा समूह है.

पढ़ें- इंडिया टुडे SoS कॉन्क्लेव की पूरी रिपोर्टिंग

Advertisement

इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव के बारे में फिर से दावा किया कि लालू को मैं राबड़ी से बेहतर जानता हूं. अच्छी बात कहिए या बुरी बात कहिए कि लालू ने कभी सुधरने का नाम नहीं लिया. मैं लालू को 1969 से जानता हूं. लालू की तारीफ में सुशील ने कहा कि हम सामने पड़ने पर लालू के खिलाफ बोलते हैं, हमने उनके खिलाफ पीआईएल फाइल की, कई आंदोलन किए, उन्हें जेल भी हो गई, लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो उनके चेहरे पर शिकन नहीं आती है.

इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश जी के साथ पहले भी अच्छे रिश्ते थे और अब बेहतर हो गए हैं. हम नीतीश को 70 के दशक से देख रहे हैं. जेपी आंदोलन में हम साथ ही थे, युवा आंदोलन में भी साथ ही थे. हम उन्हें 40 सालों से देख रहे हैं. बीच में चार साल जब अलग थे तब भी रिश्ते बने हुए थे. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का काम ऐसा ही है कि विपक्ष में रहते हुए हम उनके खिलाफ माइक्रोस्कोप लेकर कमियां ढूंढते हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी या उनका परिवार जब सत्ता में रहता है तो अपने आप मुद्दे दे देता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement