Advertisement

हवा में था इंडिगो का विमान और फेल हो गया इंजन, फिर...

Indigo flight engine failed mid air इंडिगो के एक विमान का इंजन हवा में ही फेल हो गया. इंजन के खतरे को देखते हुए पायलट ने कोलकाता आ रहे विमान को वापस पोर्ट ब्लेयर में ही उतारने का फैसला किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नागार्जुन
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

सोचिए... आप विमान में यात्रा कर रहे हों लेकिन तभी आपको पता लगे कि हवाई जहाज का इंजन फेल हो गया है. कुछ ऐसा ही हुआ इंडिगो की A320 फ्लाइट के साथ. 23 दिसंबर को पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बीच रास्ते में वापस पोर्ट ब्लेयर में ही उतारना पड़ा. इंडिगो का ये विमान नियो विमान था, जिसका इंजन फेल हुआ.

Advertisement

इंडियो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 23 दिसंबर को इंडिगो के A320 विमान जो पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता के लिए जा रहा था उसे वापस पोर्ट ब्लेयर में ही उतारा गया. पायलट को लगा कि इंजन नंबर दो के ऑयल प्रेशर में कोई दिक्कत है. इंडिगो ने कहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

इसके बाद पायलट ने तुरंत उसे वापस पोर्ट ब्लेयर में ही उतारा. इस विमान को अब लगभग एक हफ्ते के लिए पोर्ट ब्लेयर में ही रखा जाएगा, जहां उसके इंजन को ठीक किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी इंडिगो के कुछ विमानों में इस प्रकार की दुर्घटना होने से बच गई थी.

अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लखनऊ जाने वाले इंडिगो के विमान में बम की सूचना मिलने के बाद उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया था. तब एक महिला यात्री ने 15 दिसंबर को शिकायत की थी, लखनऊ जा रहे इंडिगो के विमान में बम हैं. जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए विमान की उड़ान को रद्द कर दिया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement