Advertisement

राज्यसभा में भिड़े मोदी सरकार के दो मंत्री

राज्यसभा में शुक्रवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जब मोदी सरकार के ही दो मंत्री आपस में भिड़ पड़े. राज्यसभा में 11 बजकर 45 मिनट पर जेडीयू सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में माइनॉरिटी पर हो रहे हमलों के मामले को प्रश्नकाल में उठाया तो उस पर पक्ष-विपक्ष के सांसदों की तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.

राज्यसभा में हुआ हंगामा राज्यसभा में हुआ हंगामा
प्रियंका झा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

राज्यसभा में शुक्रवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जब मोदी सरकार के ही दो मंत्री आपस में भिड़ पड़े. राज्यसभा में 11 बजकर 45 मिनट पर जेडीयू सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में माइनॉरिटी पर हो रहे हमलों के मामले को प्रश्नकाल में उठाया तो उस पर पक्ष-विपक्ष के सांसदों की तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.

इस बीच संसदीय कार्य राज्य मंत्री के बयान पर कांग्रेस और जेडीयू के सांसद वेल में आकर हंगामा करने लगे. उसके बाद महिला केंद्रीय मंत्री ने हस्तक्षेप किया और कहा की हम झारखं के मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और मामले की पूरी जानकारी लेंगे. लेकिन मामला नहीं बना और सदन को स्थागित करना पड़ा. उसके बाद महिला केंद्रीय मंत्री के पास उनके राज्यमंत्री आये तो महिला मंत्री ने कहा कि आपको एक सांसद से ऐसा नहीं कहना चाहिए था. उसके बाद राज्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को कहा की आप तो ये बात कहेंगी ही क्योंकि आप कांग्रेस से आईं हैं और हम तो बीजेपी पुराने बीजेपी वाले हैं. हमे पता है इन लोगों को कैसे डील करना है. ये सुनने के बाद पास में बैठे दो केंद्रीय मंत्री भी अवाक् रह गए.

Advertisement

उसके बाद केंद्रीय मंत्री खड़ी हुईं और ये कहते हुए सदन से बाहर निकली कि लगता है कि सरकार में उनकी जरूरत नहीं है और वो पीएम से मिलकर अपना इस्तीफा देने को तैयार हैं. उसके बाद साथ बैठे मंत्रियो ने केंद्रीय मंत्री को कहा जाने दो कोई बात नहीं. लेकिन महिला केंद्रीय मंत्री मानी नहीं सदन के बाहर चली गई. उसके बाद महिला केंद्रीय मंत्री ने संसदीय केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से फोन पर अपने जूनियर मंत्री की शिकायत की.

तीनों मंत्रियों ने महिला केंद्रीय मंत्री को ये कहकर शांत करने कोशिश की हम संबंधित मंत्री से बात करेंगे. महिला मंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर अपने जूनियर मंत्री की शिकायत भी करने वाली है. संबंधित मंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले भी बिहार के नेता के बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी में विवादित बयान देकर पार्टी को मुसीबत में डाल दिया था. तब पार्टी की खूब फजीहत हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement