Advertisement

कैसे बढ़ें नौकरियां-नारायणमूर्ति ने सुझाया मोदी सरकार को फॉर्मूला

नारायणमूर्ति ने अगले दशक में नौकरी सृजन करने का मंत्र मोदी सरकार को दिया. नारायणमूर्ति ने कहा कि मोदी सरकार को चाहिए कि वह देश में कारोबारी के लिए अच्छे दिन लाने के साथ-साथ दुनियाभर से कारोबारियों को निवेश लाने का काम करें.

एन आर नारायणमूर्ति, सहसंस्थापक, इंफोसिस (फाइल फोटो) एन आर नारायणमूर्ति, सहसंस्थापक, इंफोसिस (फाइल फोटो)
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

देश में रोजगार नीति की सबसे बड़ी विडंबना है कि बीते एक दशक के दौरान देश में आर्थिक विकास की दर लगातार तेज हो रही है और रोजगार के आंकड़े गंभीर स्थिति में जा रहे है. जहां वैश्विक स्तर पर अर्थशास्त्री इसे जॉबलेस ग्रोथ कह रहे हैं, रोजगार की समस्या मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है.

ऐसी स्थिति में ये सरकार की बेसब्री का नतीजा ही है कि हाल में दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि जब सड़क के किनारे युवा पकौड़े बेचकर 200 रुपये प्रतिदिन कमा रहा है तो इसे रोजगार सृजन कहने की जरूरत है.

Advertisement

बहरहाल, बीते दो दशक के दौरान देश में नई नौकरियां पैदा करने में महारत साबित करने वाले आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने अगले दशक में नौकरी सृजन करने का मंत्र मोदी सरकार को दिया. ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में नारायणमूर्ति ने कहा कि मोदी सरकार को चाहिए कि वह देश में कारोबारी के लिए अच्छे दिन लाने के साथ-साथ दुनियाभर से कारोबारियों को निवेश लाने का काम करें.

न नौकरी, न कोई रोजगार कार्यक्रम- क्या 2014 में चूक गई मोदी सरकार?

नारायणमूर्ति ने कहा कि मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बीच यदि देश की सरकार नौकरियों के सृजन को गंभीरता से लेना चाहती है तो उसे इन दो पक्षों पर इमानदारी से काम करने की जरूरत है.

गौरतलब है कि बीते डेढ दशक के दौरान जहां अर्थव्यवस्था 7 फीसदी से अधिक की रफ्तार से आगे बढ़ रही है वहीं रोजगार के आंकड़े इस दौरान 2.87 फीसदी के दर से लुढ़ककर 1 फीसदी से भी कम के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement

पकौड़ा-पान पर खत्म हुआ मोदी सरकार का एक करोड़ नौकरियों का वादा

जहां केन्द्र सरकार के लिए नारायणमूर्ति ने नौकरी सृजन का मूलमंत्र दिया वहीं देश के कारोबारियों से अपील की कि आने वाले दशक में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी के  लिए तैयार करने के लिए बेहद जरूरी है कि वह नए युग की टेक्नोल़ॉजी में निवेश और ट्रेनिंग को सबसे ज्यादा महत्व दें. नारायणमूर्ति ने दावा किया कि बीते डेढ दशक के दौरान इंफोसिस की सफलता का सबसे बड़ा राज यही है कि उसने युवाओं की ट्रेनिंग को सर्वाधिक महत्व दिया और मौजूदा समय में कंपनी के पास 14 हजार युवाओं को प्रतिदिन ट्रेनिंग देने की छमता मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement