Advertisement

सेना को सर क्रीक इलाके में मिली संदिग्ध नाव, आतंकी हमले की आशंका

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (जीओसी, दक्षिणी कमांड) ने भारत के दक्षिणी भाग में आतंकी हमले की आशंका जताई है.

पत्रकारों से बात करते लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (फोटोः ANI) पत्रकारों से बात करते लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (फोटोः ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

  • जीओसी दक्षिणी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने दी जानकारी
  • कहा, संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाया जा रहा अभियान

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (जीओसी, दक्षिणी कमांड) ने भारत के दक्षिणी भाग में आतंकी हमले की आशंका जताई है.

लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए सर क्रीक इलाके से नाव बरामद किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सूचना मिली है कि भारत के दक्षिणी भाग में आतंकी हमला हो सकता है.

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि कुछ खाली छोड़ी गई नावें सर क्रीक इलाके से बरामद की गई हैं. कहा कि हम हर आतंकी साजिश को पहले ही नाकाम कर देने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नाव बरामद किए जाने के बाद संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि सर क्रीक गुजरात के कच्छ के समीप स्थित 650 वर्ग किलोमीटर में फैला इलाका है, जिस पर पाकिस्तान भी दावा करता रहता है.

बता दें कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में  लागू अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. आतंकवादी कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए लगातार साजिशें रच रहे हैं.

कश्मीर घाटी में अस्थिरता फैलाने की कोशिश में सरहद पार कर घुस आए दो आतंकवादियों ने अभी हाल ही में पकड़ा भी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement