Advertisement

हैदराबाद विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति अवकाश पर गए

रोहित की मौत के मुद्दे पर छात्रों के प्रदर्शन के बीच कुलपति अप्पा राव पोडिले पहले ही अनिश्चिकालीन अवकाश पर चले गए. उनके स्थान पर ही श्रीवास्तव को 24 जनवरी को अंतरिम कुलपति नियुक्त किया गया था.

रोहित वेमुला रोहित वेमुला
लव रघुवंशी/BHASHA
  • हैदराबाद,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:41 AM IST

दलित छात्र रोहित वेमुला की कथित खुदकुशी के मुद्दे पर जारी छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के बीच हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) के अंतरिम कुलपति का प्रभार संभाल रहे डॉ. विपिन श्रीवास्तव शुक्रवार दोपहर बाद अवकाश पर चले गए.

एचसीयू के एक अधिकारी ने बताया, 'हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) के अंतरिम कुलपति का प्रभार संभाल रहे डॉ. विपिन श्रीवास्तव 29 जनवरी को दोपहर बाद से अवकाश पर चले गए हैं और अब सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. एम परियासामी अगले आदेशों तक कुलपति के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.' श्रीवास्तव निजी कारणों से चार दिन के अवकाश पर गए हैं. माना जा रहा है छात्र परियासामी के नाम पर सहमत हैं.

Advertisement

वीसी पहले जा चुके हैं अवकाश पर
रोहित की मौत के मुद्दे पर छात्रों के प्रदर्शन के बीच कुलपति अप्पा राव पोडिले पहले ही अनिश्चिकालीन अवकाश पर चले गए. उनके स्थान पर ही श्रीवास्तव को 24 जनवरी को अंतरिम कुलपति नियुक्त किया गया था. और अब अंतरिम कुलपति भी अवकाश पर चले गए जिनका स्थान डॉ. एम परियासामी लेंगे. परियासामी 18-19 जनवरी को भी अंतरिम वीसी का पद संभाल चुके हैं जब राव छुट्टी पर गए थे.

राहुल पहुंचे हैदराबाद
इस बीच, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी एचसीयू परिसर पहुंच गए हैं और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ विरोध में शामिल हो रहे हैं. वह रोहित की मां और भाई के साथ शनिवार शाम 6 बजे तक भूख हड़ताल में हिस्सा लेंगे.

श्रीवास्तव की नियुक्ति का हुआ था विरोध
कुलपति अप्पा राव के अवकाश पर जाने के बाद अंतरिम कुलपति के रूप में विपिन श्रीवास्तव की नियुक्ति का छात्रों ने विरोध किया था. एससी-एसटी फैकल्टी फोरम और एससी-एसटी ऑफिसर्स फोरम ने उन्हें कार्यवाहक कुलपति बनाए जाने पर हैरानी जताई थी. फोरम ने आरोप लगाया था कि वह उस कार्यकारी परिषद उपसमिति के अध्यक्ष थे जो रोहित की मौत के लिए जिम्मेदार है और 2008 में एक अन्य दलित छात्र सेंथिल की आत्महत्या के आरोपी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement