Advertisement

लखनऊ-दिल्ली के बीच चलेगी नई तेजस एक्सप्रेस, हफ्ते में 6 दिन दौड़ेगी

रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ और नई दिल्ली के बीच नई तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. इसे हफ्ते में छह दिन चलाया जाएगा.

सप्ताह में 6 दिन दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो) सप्ताह में 6 दिन दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

  • सप्ताह में 6 दिन दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली और लखनऊ के बीच दौड़ेगी ट्रेन

रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ और नई दिल्ली के बीच नई तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. इसे हफ्ते में छह दिन चलाया जाएगा. 82502/82501 तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन नई दिल्ली और लखनऊ के बीच फेरे लगाएगी.

Advertisement

इस नई ट्रेन की शुरुआत 5 अक्टूबर को की जाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 3.35 बजे खुलकर उसी दिन 10.05 बजे रात को लखनऊ पहुंचेगी.

देश में निजी कंपनियों द्वारा संचालित पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस लखनऊ और दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. रेलवे बोर्ड ऐसे दूसरे मार्ग पर भी विचार कर रहा है और वह भी 500 किलोमीटर के क्षेत्र में होगा.

अपनी यूनियनों के विरोध प्रदर्शनों के बावजूद रेलवे अपनी दो ट्रेनों के संचालन को निजी क्षेत्र में देने के 100 दिवसीय एजेंडा पर आगे बढ़ रहा है.

तेजस ट्रेन की निगरानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) को दी जाएगी, जो इसका भुगतान करेगी. तेजस में यात्रियों को प्रीमियम सेवाएं और सुविधाएं दी जाएंगी.

ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडीएंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी.

Advertisement

लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर फिलहाल स्वर्ण शताब्दी समेत 53 ट्रेनें संचालित हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हालांकि राजधानी की सेवा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement