Advertisement

INX मीडिया केस: चिदंबरम के खिलाफ ईडी ने जारी किया लुकआउट नोटिस

चिदंबरम के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. उधर सीबीआई की एक टीम चिदंबरम के आवास पर डेरा डाले हुए है.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (IANS) कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (IANS)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर शिकंजा कसता जा रहा है. चिदंबरम के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इसके साथ ही सीबीआई की एक टीम चिदंबरम के आवास पर डेरा डाले हुए है. उधर, सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को फौरी राहत नहीं मिली है. उनकी याचिका पर लंच के बाद सुनवाई होगी.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व वित्तमंत्री की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचीं लेकिन वे घर पर नहीं मिले. सीबीआई की टीम मंगलवार शाम 6.30 बजे चिदंबरम के आवास पहुंची और उनके घर पर नहीं मिलने के बाद 10 मिनट के बाद चली गई. इसके बाद ईडी की टीम 7.30 बजे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के घर पहुंची.

हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम ने गिरफ्तारी के डर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और मामले की तुरंत सुनवाई की मांग की. सीबीआई आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है. मामला 15 मई, 2017 को दर्ज किया गया था. उन पर आरोप है कि वित्तमंत्री रहने के दौरान उन्होंने 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड पाने के लिए मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी देने में अनियमितता बरती थी. ईडी ने काले धन को सफेद बनाने (मनी लॉन्डरिंग) को लेकर उनके ऊपर 2018 में मामला दर्ज किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement