Advertisement

चिदंबरम पर दिलचस्प सुनवाई, CBI ने बताया- खत्म हो गया था केस डायरी स्टॉक

INX मीडिया केस में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत को लेकर सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि माईलॉर्ड, केस डायरी का स्टॉक खत्म हो गया था.

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की फाइल फोटो कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

  • CBI ने कहा खत्म हो गया है केस डायरी का स्टॉक
  • 30 अगस्त को फिर से होगी कोर्ट में पेशी
  • 4 दिन के लिए बढ़ाई गई चिदंबरम की हिरासत
  • 1 घंटे पढ़ने के बाद चिदंबरम देते हैं जवाब
INX मीडिया केस में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत को लेकर सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट में एक दिलचस्प किस्सा हुआ. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि माईलॉर्ड, केस डायरी का स्टॉक खत्म हो गया था, इसलिए अतिरिक्त पेपर को पंच किया गया है. जो अलग से कागज हैं वो भी केस डायरी का ही हिस्सा हैं.

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी. चिदंबरम को INX मीडिया केस में एक और झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पी चिदंबरम की हिरासत 4 दिनों के लिए और बढ़ा दी है. अब इस मामले में 30 अगस्त को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

अदालत में सीबीआई ने दलील दी कि चिदंबरम का आमना-सामना इस केस के दूसरे आरोपियों से कराया जाएगा, लिहाजा उन्हें 5 दिन की रिमांड चाहिए. इस पर कोर्ट ने चिदंबरम की रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ा दी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को 30 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने पी चिदंबरम की 5 दिनों के लिए और हिरासत मांगी थी. कोर्ट ने 4 दिनों के लिए रिमांड बढ़ा दी है. कोर्ट ने कहा है कि चिदंबरम के वकील और उनके परिजन रोजाना आधे घंटे के लिए उनसे मिल सकते हैं. 48 घंटे में चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट होगा.

राउज एवेन्यू कोर्ट में कपिल सिब्बल ने CBI की कस्टडी का विरोध करते हुए कहा कि जिस दस्तावेज के बदौलत CBI चिदंबरम की कस्टडी चाहती है वो सबूत कोर्ट के समक्ष रखें. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 26 घंटे की पूछताछ के बाद, फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड(FIPB) के गाइडलाइन के बारे में जब हम चिदंबरम से पूछते हैं तो चिदंबरम कहते हैं कि मुझे पढ़ना होगा. ये एक घंटे तक पढ़ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement