Advertisement

39 भारतीयों की हत्या का मामला: कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

39 भारतीय के मारे जाने की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में दी थी. सुषमा स्वराज ने बताया कि 'सभी भारतीयों को ISIS ने मारा था, जिनके बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था. हमने DNA सैंपल के जरिए सभी शवों की जांच करवाई.'

दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीय के मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह 2014 में कितनी बार इराक गए, इसकी जानकारी दी जाए?

वहीं केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा संसद में दिए गए बयान और प्रेस वार्ता की जानकारी कोर्ट को दी है. दिल्ली हाईकोर्ट अब मामले की अगली सुनवाई 31 मई को करेगा. कोर्ट में दाखिल याचिका में केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय और खुफिया विभाग को पक्षकार बनाया गया है. 

Advertisement

सुषमा ने दी थी 39 भारतीयों के मारे जाने की जानकारी

चार साल पहले इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीय के मारे जाने की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में दी थी. सुषमा स्वराज ने बताया कि 'सभी भारतीयों को ISIS ने मारा था, जिनके बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था. हमने DNA सैंपल के जरिए सभी शवों की जांच करवाई.'

सुषमा ने बताया था कि पहाड़ की खुदाई करने के बाद शवों को निकाला गया था, जनरल वीके सिंह वहां पर गए और सबूतों को खोजने में मेहनत की. 

स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने के लिए दाखिल की गई याचिका 

39 भारतीयों की हत्या की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि सरकार और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मसले पर देश को गलत जानकारी देकर गुमराह भी किया. पहले उन्होंने मौत न होने की बात कही और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में खुद इस बात का खुलासा किया कि इन 39 भारतीयों की जून 2014 में मौत हो गई थी. 

Advertisement

याचिका में मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने, टीम को मामले से संबंधित पूरे दस्तावेज देने और शवों के पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है, ताकि इन भारतीयों की मौत की हकीकत सामने आ सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement