Advertisement

भारतीय रेलवे की ओर से 4 नए रेल पैकेज, 'वैलेंटाइन डे' से होगी शुरुआत

इस साल IRCTC ने 4 खास ट्रेन ट्रिप के पैकेज तैयार किए हैं जो दिल्ली और चंडीगढ़ से उपलब्ध हैं. अगर इनमें शामिल खूबसूरत जगहों पर घूमना चाहें तो पहले पैकेज की शुरुआत 'वैलेंटाइन डे' यानी 14 फरवरी से हो रही है.

कई खूबसूरत जगहों की सैर का मौका दे रहे हैं ये पैकेज कई खूबसूरत जगहों की सैर का मौका दे रहे हैं ये पैकेज
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

इस 'वैलेंटाइन डे' पर भारतीय रेलवे ने एक खास तोहफा दिया है. भारत दर्शन के 4 रेल पैकेजों की घोषणा की गई है. ये पैकेज दिल्ली और चंडीगढ़ से मिलेंगे. रेलवे की ये सुविधाएं दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कुछ जगहों के रूट पर मिलेंगीं.

दिल्ली से पहला पैकेज (13 रात और 14 दिन का) -
ट्रेन का यह सफर 14 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग से शुरू होगा. इस पैकेज में गोवा, अर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम का पद्मनाभम मंदिर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम-रामनाथ मंदिर, और तिरुपति बालाजी तक का सफर शामिल है. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, कानपुर झांसी, बीना और भोपाल के रास्ते जाएगी.

Advertisement

दिल्ली से दूसरा पैकेज (12 रात और 13 दिन का) -
यह यात्रा 16 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग से शुरू होकर 28 मार्च को पूरी होगी. इसमें तिरुपति बालाजी, कामाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, रामनाथ मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, मैसूर और बंगलुरु तक का सफर है.

चंडीगढ़ से पहला पैकेज (12 रात और 13 दिन का) -
यह सफर चंडीगढ़ स्टेशन से एक मार्च को शुरू होकर 13 मार्च को पूरा होगा. इस पैकेज में तिरुपति बालाजी, कामाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, रामनाथ मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, मैसूर, और बंगलुरु में घुमाया जाएगा. यह ट्रेन अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, जयपुर, आगरा, कैंट, झांसी, बीना और भोपाल से होते हुए जाएगी.

चंडीगढ़ से दूसरा पैकेज (13 रात और 14 दिन का) -
यह सफर 31 मार्च को चंडीगढ़ स्टेशन से शुरू होकर 13 अप्रैल को पूरा होगा. इसमें गोवा, अर्नाकुलम, पद्मनाभम मंदिर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, रामनाथ मंदिर और तिरुपति बालाजी तक का सफर शामिल है.

Advertisement

बता दें कि रेलवे के इन खास पैकेजों में घूमने, ठहरने, खाने, सुरक्षा और साफ-सफाई बढ़‍िया सुविधा देने का दावा किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement