Advertisement

इरोम शर्मिला के जीवन साथी बनेंगे डेसमंड, मदुरै में होगी शादी

मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला जल्दी ही गोवा मूल के ब्रिटिश नागरिक डेसमंड कौतन्हो से शादी करने जा रही हैं. बता दें कि शर्मिला और डेसमंड पहली बार 2011 में मिले थे.

इरोम और डेसमंड इरोम और डेसमंड
इंद्रजीत कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला जल्दी ही गोवा मूल के ब्रिटिश नागरिक डेसमंड कौतन्हो से शादी करने जा रही हैं. बता दें कि शर्मिला और डेसमंड पहली बार 2011 में मिले थे.

शर्मिला से अपने रिश्ते को लेकर अटकलों पर विराम लगाते हुए डेसमंड ने शीघ्र शादी के बंधन में बंधने की पुष्टि की है. डेसमंड ने इंडिया टुडे को बताया, 'जैसे ही हमें कानून इजाजत देगा, वैसे ही हम तमिलनाडु में शादी कर लेंगे.'

Advertisement

शर्मिला और डेसमंड इस वक्त मदुरै के दौरे पर है. बहुत संभावना है कि शादी मदुरै में ही होगी. हालांकि अभी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है.

मणिपुर में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में शर्मिला ने पहली बार भाग्य आजमाया था. चुनाव में करारी हार मिलने के बाद शर्मिला ने राजनीति छोड़ देने का ऐलान किया था. उसके बाद शर्मिला दक्षिण भारत के दौरे पर निकल गईं. उस वक्त शर्मिला ने कहा था, मुझे अपने अंतर्मन को सुनने के लिए ब्रेक की आवश्यकता है.

मणिपुर से आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट को हटाने की मांग को लेकर शर्मिला ने 16 साल तक अनशन किया. बीते साल अगस्त में शर्मिला ने अपना अनशन तोड़ा. उसके बाद शर्मिला कई मौकों पर शादी कर परिवार बसाने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं.

Advertisement

अनशन तोड़ते वक्त शर्मिला ने कहा था कि ना तो वो कोई आइकन हैं और ना ही देवी बल्कि वो खुद को साधारण इच्छाओं वाली साधारण महिला मानती हैं.

दूसरी ओर डेसमंड ने इस साल अप्रैल में फेसबुक पोस्ट पर अपना इरादा साफ कर दिया था. डेसमंड ने लिखा था, 'मैं जल्दी ही शर्मिला को मिलने वाला हूं. हमारी शादी के बाद शर्मिला जो भी काम करना चाहेंगी, उसमें मैं उन्हें असिस्ट करूंगा.'

शर्मिला के भाई इरोम सिंघाजीत ने इस घटनाक्रम का स्वागत किया है. सिंघाजीत ने कहा, 'हम खुश है, वो परिवार में सबसे छोटी है और उसे शादी का पूरा अधिकार है, इस फैसले में हम सब उसके साथ हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement