Advertisement

BJP सांसद ने उठाया सवाल- क्या पाक में हो चुकी है कुलभूषण जाधव की मौत?

क्या कुलभूषण जाधव मर चुके हैं? पूर्व गृह सचिव आर के सिंह कुछ ऐसी ही बात कह रहे हैं. उनके मुताबिक इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.

पूर्व गृह सचिव आर के सिंह पूर्व गृह सचिव आर के सिंह
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST

क्या कुलभूषण जाधव मर चुके हैं? पूर्व गृह सचिव आर के सिंह कुछ ऐसी ही बात कह रहे हैं. उनके मुताबिक इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सिंह कहते हैं कि पाकिस्तान ने जाधव पर इतना अत्याचार किया होगा कि उन्होंने दम तोड़ दिया होगा और अब पाकिस्तान उस दर्दनाक कहानी को छुपाने के लिए झूठी कहानियां गढ़ रहा है.

Advertisement

आरके सिंह ने दावा किया, 'हमने 13 बार उनके काउंसलर एक्सेस की मांग की थी, लेकिन हमें जाधव से संपर्क की इजाजत नहीं मिली. यह संभावना है कि जाधव अब इस दुनिया में न हों और पाकिस्तान अब इस मामले में बचने के लिए कहानियां तैयार कर रहा है.'

बीजेपी सांसद ने कहा कि भारत सरकार को इस बारे में ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही एनडीए सरकार को एक बार फिर जाधव के काउंसलर एक्सेस की मांग करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए की वे ठीक हैं.

सिंह ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है. हमें तुरंत कुलभूषण के काउंसलर एक्सेस की मांग करनी चाहिए. इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को इतना टॉर्चर किया हो कि हिरासत में ही उनकी मौत हो गई हो. हो सकता है कि पाकिस्तान कल को यह घोषणा कर दे कि उन्होंने सजा को अंजाम देते हुए कुलभूषण को फांसी पर लटका दिया. भारत सरकार को तुरंत एक बार फिर उनके काउंसलर एक्सेस की मांग करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement