Advertisement

इशरत जहां केस: जांच से पहले गवाहों को रटाए जा रहे जवाब, कहा- आपको कहना है पेपर नहीं देखा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीती 10 मार्च को लोकसभा में इशरत जहां से जुड़ी फाइलों के गुम होने की जांच के लिए समिति बनाई थी. बीके प्रसाद ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

2004 में हुए मुठभेड़ में मारी गई थी इशरत जहां 2004 में हुए मुठभेड़ में मारी गई थी इशरत जहां

इशरत जहां मामले में जांच कर रही समिति के हेड बीके प्रसाद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. 'आज तक' से बातचीत में उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान जिस किसी को फोन करते थे तो लोग डर जाते थे कि उनसे क्या पूछताछ होगी? वो डरे नहीं इसलिए मैंने अधिकारी को कहा कि 'आपने उस समय फाइल देखी है, अगर नहीं देखा तो बता देना और अगर देखा तो भी बता देना.'

Advertisement

बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीके प्रसाद ने जांच से पहले ही गवाहों को सवाल तो बताए ही साथ ही उसके जवाब में क्या कहना है यह भी बताया.

क्या है रिपोर्ट में?
इशरत जहां मुठभेड़ से जुड़ी फाइलें गुम होने की जांच के लिए बनी समिति के मुखिया ने गवाहों को पहले ही जवाब रटवा दिए थे. गवाहों को यह भी बता दिया गया कि उनसे क्या सवाल किए जाएंगे. जांच समिति के हेड बीके प्रसाद ने गवाह से कहा कि 'मेरे को ये पूछना है कि आपने ये पेपर देखा? आपको कहना है कि मैंने ये पेपर नहीं देखा...सीधी सी बात है.'

'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक एडिशनल सेक्रेटरी होम बीके प्रसाद ने यह मामले के गवाह और गृहमंत्रालय के पूर्व निदेशक अशोक कुमार से यह कहा है. समिति के हेड की गवाहों को दी गई इस कोचिंग ने जांच पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीती 10 मार्च को लोकसभा में इशरत जहां से जुड़ी फाइलों के गुम होने की जांच के लिए समिति बनाई थी. बीके प्रसाद ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

Advertisement

ऐसे हुआ खुलासा
रिपोर्ट छापने वाले अखबार के मुताबिक 25 अप्रैल को दोपहर करीब 3.45 बजे रिपोर्टर ने प्रसाद को फोन किया. हालांकि रिपोर्टर ने यह पूछने के लिए कॉल किया था कि चीन के उईगुर समुदाय के एक्टिविस्ट डोल्कुन इसा को ई-टूरिस्ट वीजा क्यों नहीं दिया गया? प्रसाद का जवाब रिपोर्टर ने रिकॉर्ड किया. इसी दौरान प्रसाद को दूसरा फोन आया और उन्होंने रिपोर्टर को होल्ड कर दूसरे फोन पर बात करनी शुरू कर दी. वे फोन पर इशरत जहां से जुड़ी फाइलों के गुम होने की जांच से संबंधित बात कर रहे थे. यह बातचीत भी रिपोर्टर के फोन में रिकॉर्ड हो गई. जहां प्रसाद एक ऑफिसर से बात कर रहे थे जिसे अगले दिन अपना बयान दर्ज करना था.

इस पर बीके प्रसाद ने कहा कि 'अगर हम कुछ सीक्रेट बात कर रहे होते तो पहले हम रिपोर्टर का फोन काट देते. हमने रिपोर्टर का फोन नहीं काटा.'

चिदंबरम ने कहा- रिपोर्ट से NDA की पोल खुली
इशरत जहां मुठभेड़ मामले से जुड़ी फाइलें गुम होने को लेकर घिरे पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने अखबार कि रिपोर्ट को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने कहा कि रिपोर्ट से NDA सरकार की पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि झूठी रिपोर्ट भी सच को नहीं छिपा सकती है. असली मुद्दा यह है कि यह एनकाउंटर फर्जी था या असली.

Advertisement

अशोक कुमार ने माना- बीके प्रसाद से बातचीत हुई
मामले में अशोक कुमार ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में माना है कि उन्होंने गृहमंत्रालय के अतिरिक्त सचिव बीके प्रसाद से बात हुई थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया था. वे 2009 में गृहमंत्रालय में नहीं थे. उन्हें 2011 में गृहमंत्रालय में पोस्टिंग मिली थी. अशोक कुमार ने कहा कि उनसे बीके प्रसाद ने सवाल किए और उन्होंने सभी सवालों के तथ्यात्मक जवाब दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement