Advertisement

सीमा पर ना'पाक' साजिश, ऊंचे फ्लैग पोल के जरिए जासूसी की फिराक में ISI

खुफिया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान फिरोजपुर में सीमा के उस पार अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से महज 200 मीटर की दूरी पर पाकिस्तान 'गंडा सिंह वाला' इलाके में चीनी इंजीनियरों की मदद से काफी ऊंचा फ्लैग पोल बना रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • फिरोजपुर ,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के खिलाफ रोज नई- नई साजिश रचती रहती है. इस बार आईएसआई की एक और नई चाल का खुलासा हुआ है. पंजाब के फिरोजपुर के सामने पाकिस्तान में मौजूद सुल्तान शहीद पोस्ट पर बहुत ऊंचा पाकिस्तानी झंडे का पोल लगाकर पाकिस्तान उससे जासूसी कराने की फिराक में है.

खुफिया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान फिरोजपुर में सीमा के उस पार अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से महज 200 मीटर की दूरी पर 'गंडा सिंह वाला' इलाके में चीनी इंजीनियरों की मदद से काफी ऊंचा फ्लैग पोल बना रहा है. इस पोल में उसने उच्च स्तर के सर्विलांस कैमरा और यंत्र लगा रखे हैं.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआई इन सर्विलांस कैमरों के जरिए भारतीय सुरक्षा बलों पर निगरानी करने और जासूसी करने के लिए ऐसे कदम उठा रही है. दरअसल पाकिस्तान इस समय बौखलाया हुआ है और इस बौखलाहट में वो ऐसे काम कर रहा है जिससे भारत को नुकसान पहुंचाया जा सके. इंटरनेशनल बॉर्डर की निगरानी और सुरक्षा करने वाली सुरक्षा एजेंसी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने यह पूरी विस्तृत जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी है.

आपको बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान ने अपने 70वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के मौके पर वाघा बॉर्डर पर साउथ एशिया का सबसे बड़ा झंडा फहराया था. यह 120 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा था. हाल ही में यहां 400 फीट ऊंचा पोल लगाया गया था. दावा किया गया है कि इसे पूरी तरह पाकिस्तान में ही तैयार किया गया है. यह दुनिया में आठवां सबसे बड़ा झंडा है, लेकिन इस बार पाकिस्तान पंजाब के फिरोजपुर में इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 200 मीटर की दूरी पर इस तरीके के झंडे लगाकर भारत की जासूसी करने में जुटा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement