Advertisement

PM मोदी के साथ अहमदाबाद में रोड शो करेंगे PM नेतन्याहू

भारत दौरे पर आए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को गुजरात जाएंगे. इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी भी होंगे. गुजरात दौरे के लिए दोनों प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से साबरमती गांधी आश्रम तक रोड शो करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
अजीत तिवारी/गोपी घांघर
  • दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:41 AM IST

गुरजात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एयरपोर्ट से लेकर गांधी आश्रम तक रोड शो करेंगे. साथ ही इंडो इजरायल एग्रीकल्चर सेन्टर भी जाएंगे.

भारत दौरे पर आए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को गुजरात जाएंगे. इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी भी होंगे. गुजरात दौरे के लिए दोनों प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से साबरमती गांधी आश्रम तक रोड शो करेंगे. ये रोड शो करीब 6 किमी लम्बा होगा.

Advertisement

माना जा रहा है कि जिस तरह जापान के पीएम शिंजो आबे अपने गुरजात दौरे पर पारंपरिक भारतीय कपड़ों में दिखे थे, उसी तरह पीएम नेतन्याहू भी अपनी पत्नी के साथ यहां भारतीय लिबास में नजर आएंगे.

रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से आश्रम तक के रास्ते पर 40 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं. इन मंचों पर देश के अलग-अलग राज्यों के पांरपारिक नृत्यों का मंचन किया जाएगा. इस दौरान दोनों ही प्रधानमंत्री खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ेंगे.

गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा का कहना है कि दोनों ही प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे गांधी आश्रम जाएंगे. रोड शो के बाद दोनों प्रधानमंत्री अहमदाबाद से 50 किमी की दूरी पर स्थित icreate संस्था का उद्धाटन करेंगे. साथ ही इजरायली टेक्नोलॉजी की मदद से चल रहे वेजीटेबल रिर्सच सेन्टर का भी ब्यौरा करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement