Advertisement

गगनयान सिर्फ इंसानों को स्पेस में भेजने के लिए नहीं, ये सहयोग की मिसाल हैः ISRO चीफ

इसरो चीफ डॉ. के. सिवन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय की गई समय सीमा में गगनयान को सफलतापूर्वक लॉन्च कर देंगे. इस मिशन का मकसद अपनी क्षमताओं को जांचना भी है. इसके जरिए युवाओं के मन में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना चाहते हैं.

इसरो चीफ के सिवन ने कहा कि गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स रूस में 11 महीने की ट्रेनिंग लेंगे. (फोटोः इसरो) इसरो चीफ के सिवन ने कहा कि गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स रूस में 11 महीने की ट्रेनिंग लेंगे. (फोटोः इसरो)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • इसी हफ्ते ट्रेनिंग के लिए रूस जाएंगे 4 भारतीय एस्ट्रोनॉट्स
  • 11 महीने की ट्रेनिंग के बाद बेंगलुरु में होगा विशेष प्रशिक्षण

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organization - ISRO) के प्रमुख डॉ. के. सिवन ने कहा कि हम गगनयान (Gaganyaan) के जरिए सिर्फ इंसानों को अंतरिक्ष में नहीं भेजना चाहते. इसके जरिए हम दीर्घकालिक स्तर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अवसर पैदा करना चाहते हैं. ये कई एजेंसियों, भारतीय वायुसेना और इसरो के बीच सहयोग की मिसाल है.

Advertisement

इसरो चीफ के. सिवन बुधवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान ये सारी बातें बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हम भविष्य में और काम करना चाहते हैं जिससे लोगों का भला हो. इसके लिए जरूरी है कि हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समझौते और सहयोग करें. 

गगनयान मिशन की महत्ता बताते हुए इसरो चीफ ने कहा कि हमें इस मिशन से खोज, आर्थिक विकास, शिक्षा, तकनीकी विकास और युवाओं में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने में सफलता मिलेगी. ह्यूमन स्पेस फ्लाइट इन सभी जरूरतों के लिए सही मंच है.

जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग

इसरो चीफ के. सिवन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय की गई समय सीमा के तहत ही गगनयान मिशन को पूरा करेंगे. गगनयान 2022 में पृथ्वी की कक्षा में भारतीय अंतरिक्षयात्रियों को लेकर चक्कर लगा रहा होगा.

Advertisement

ऐसा दिखता है भारत का सबसे ताकतवर जासूसी उपग्रह

कुछ दिन पहले ही गगनयान के लिए चार अंतरिक्षयात्रियों का चयन हुआ है. इसी हफ्ते ये सभी भारतीय एस्ट्रोनॉट्स रूस जाएंगे. रूस में इन सबकी 11 महीने की ट्रेनिंग होगी. इसके बाद ये वापस आकर बेंगलुरु के पास स्थित ट्रेनिंग सेंटर में क्रू-मॉड्यूल की ट्रेनिंग लेंगे.

भारत का सबसे ताकतवर टेलीस्कोप, PAK पर हर पल नजर

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारतीय अंतरिक्षयात्रियों के खाने का मेन्यू भी सामने आया था. जिसमें एग रोल, वेज रोल, इडली, मूंग दाल हलवा और वेज पुलाव शामिल थे. यह खाना मैसूर स्थित डिफेंस फूड रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा तैयार किया जा रहा है.

मोतियों का ये शहर बनेगा ISRO का 'लॉन्चपैड', क्यों है खास?

अंतरिक्ष में खाना गर्म करने के लिए ओवन की व्यवस्था भी डीआरडीओ ही कर रहा है. अंतरिक्ष यात्रियों के लिए पानी और जूस के साथ-साथ लिक्विड फूड की भी व्यवस्था रहेगी. ये सभी एस्ट्रोनॉट्स करीब सात दिनों तक पृथ्वी से 450 किलोमीटर ऊपर गगनयान में रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement