Advertisement

घाटी में 1 महीने बाद हटा सोशल मीडिया से बैन, कुछ घंटों बाद वापस लगा

सभी प्रतिबंधित सोशल मीडिया साइटों से शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे से बैन हटाया गया था. हालांकि, इस बैन का असर बहुत हद तक नहीं रहा. राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करने लगे थे.

सोशल मीडिया साइट सोशल मीडिया साइट
केशवानंद धर दुबे
  • श्रीनगर ,
  • 27 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर में शुक्रवार को पूरे एक महीने से 22 सोशल मीडिया और ऐप्लिकेशंस पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया था, लेकिन पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों के साथ चल रहे एनकाउंटर के बाद वापस से इंटरनेट पर रोक लगा दी गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने टॉप हिज्बुल कमांडर सबज़ार अहमद भट्ट समेत दो और आतंकी भी ढेर कर दिए हैं. इससे पहले सरकार ने 26 अप्रैल को सभी सोशल मीडिया और ऐप्लिकेशनों को प्रतिबंध कर दिया था.

Advertisement

सभी प्रतिबंधित सोशल मीडिया साइटों से शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे से बैन हटाया गया था. हालांकि, इस बैन का असर बहुत हद तक नहीं रहा. राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करने लगे थे.

कश्मीर के गृह विभाग ने घाटी में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए सभी सोशल मीडिया साइटों फेसबुक, वाट्सएप और ट्विटर समेत 22 सोशल मीडिया को प्रतिबंध कर दिया था.कश्मीर में कुछ राष्ट्र विरोधी एवं असमाजिक तत्व सोशल मीडिया प्लेटफार्म का विभिन्न प्रारूपों में भड़काऊ सूचना प्रसारित करने के लिए दुरुपयोग करते हैं, जिसे रोकने के लिए यह फैसला लिए गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement