Advertisement

जैश के आतंक का नया पोस्टर बॉय बना समीर टाइगर

समीर पुलवामा का रहने वाला है और हिज़्बुल के कई हमलों में शामिल हो चुका है. जैश को एक ऐसे आतंकी की तलाश थी जो न सिर्फ़ घाटी से हो बल्कि पहले से ट्रेंड हो. यही वजह है कि बुरहान वानी की तरह उसे भी पोस्टर बॉय बना कर आतंकवाद की फ़ैक्टरी का रोल मॉडल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. समीर ने हाल ही में आतंकी वसीम के जनाज़े में शामिल होकर फायरिंग भी की थी.

पोस्टर बॉय पोस्टर बॉय
अंकुर कुमार/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

आतंकी संगठन जैश ने कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए अपना नया पोस्टर बॉय ढूंढ निकाला है. कश्मीर घाटी में अपने पैर पसारने के लिए समीर टाइगर को अपना नया चेहरा बनाया है. समीर टाइगर 2016 में हिज़्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. क़रीब एक महीने पहले ही वो जैश में शामिल हो गया.

समीर पुलवामा का रहने वाला है और हिज़्बुल के कई हमलों में शामिल हो चुका है. जैश को एक ऐसे आतंकी की तलाश थी जो न सिर्फ़ घाटी से हो बल्कि पहले से ट्रेंड हो. यही वजह है कि बुरहान वानी की तरह उसे भी पोस्टर बॉय बना कर आतंकवाद की फ़ैक्टरी का रोल मॉडल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. समीर ने हाल ही में आतंकी वसीम के जनाज़े में शामिल होकर फायरिंग भी की थी.

Advertisement

सुरक्षा एजेन्सी को इस बात की पूरी जानकारी है और उसके ख़ात्मे का प्लान भी तैयार कर लिया गया है. सुरक्षा एजेन्सी को मिल रही जानकारी के मुताबिक़ जैश कई सालों बाद कश्मीर में बड़े लेवल पर ऐक्टिव होने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में इसके आतंकी इस बार सर्दियों में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश करेंगे.

सेना के सूत्रों के अनुसार इस साल जैश ए मोहम्मद के विदेशी आतंकियों ने 9 से 10 के ग्रुप में घुसपैठ की थी, जिसमें से क़रीब 6 मारे जा चुके हैं. वहीं अब भी क़रीब 12-15 ज़िंदा है और किसी और बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देना चाह रहे हैं.

किसी आतंकी को पोस्टर बॉय बनाने का मकसद आतंक को ग्लैमरस चेहरा देना होता है. ताकि उस आतंकी के सेलेब्र‍िटी स्टेटस से प्रभावित होकर दूसरे युवा भी आतंक की राह पर चल पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement