Advertisement

जालंधर की महिला को सऊदी में बेचा गया, लाया जा रहा है वापस: सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को ट्विट करके बताया कि 55 वर्षीय जालंधर की एक महिला जिसे सऊदी अरब में कथित तौर पर बेचा गया था. साथ ही उसके साथ अत्याचार किया गया था, उसे अब वापस भारत भेजा जा रहा है.

जालंधर की एक महिला के साथ सऊदी में अत्याचार जालंधर की एक महिला के साथ सऊदी में अत्याचार
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

सऊदी अरब में बेची गई महिला को अब उसे वापस भारत भेजा जा रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को ट्विट करके बताया कि 55 वर्षीय जालंधर की एक महिला जिसे सऊदी अरब में कथित तौर पर बेचा गया था. साथ ही उसके साथ अत्याचार किया गया था, उसे अब वापस भारत भेजा जा रहा है.

पीड़िता के पति के द्वारा किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वराज ने कहा - सुखवंत कौर, जो जनवरी में तीन महीने के वीजा पर पश्चिम एशियाई देश गई थी. उसे शारजाह-मुंबई एयर अरेबिया की फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है. बुधवार को 4.15 बजे तक उसके पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

बता दें कि सुखवंत कौर 3 माह पहले दिल्ली के एक एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब गई थी. वहां पर ट्रैवल एजेंट द्वारा महिला को बेचने का मामला सामने आया था.

ये थी पूरी घटना
महिला टूरिस्ट वीजा पर 3 महिने पहले सऊदी गई थी. वहां पर ट्रैवल एजैंट द्वारा महिला को बेच दिया गया. साथ ही उस पर अत्याचार भी किए गए. वहां से महिला ने वापस आने की बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहीं. जिस ट्रैवल एजेंट के माध्यम से वो गई थी वो गायब था. साथ ही उसका पासपोर्ट भी ले गया था. महिला सुखवंत कौर के पति कुलवंत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी मुश्किल में है. वह वापिस आना चाहती है,लेकिन जिस ट्रैवल एजेंट के पास उसका पासपोर्ट है वो गायब है. उसके पति कुलवंत सिंह ने एचटी को बताया था कि दुबई में उतरने के एक सप्ताह बाद उनकी पत्नी फोन पर उनके साथ संपर्क में थी. लेकिन कुछ दिनों बाद, उसका फोन बंद हो गया था और एजेंट ने भी फोन बंद कर दिया था.

Advertisement

सुखवंत ने किया अस्पताल से फोन
उसने बताया कि 7 मई को, मेरी पत्नी ने सऊदी अरब के हेल शहर में एक अस्पताल से मुझे फोन किया. उसने कहा कि ट्रैवल एजेंट ने उसे स्थानीय निवासी को बेच दिया था. साथ ही अपने घर में गुलाम के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया गया था. सुखवंत ने बताया कि वो उसे मारते है. जिससे वो बीमार पड़ गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से ही उसने फोन किया था.

पति ने दर्ज की शिकायत
कुलवंत ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज की अपील की थी मेरी पत्नी सुखवंत कौर परेशानी में है. वह घर वापस आना चाहती हैं. लेकिन उनका पासपोर्ट ट्रैवल एजेंट के साथ है जो अब गायब हो गया है. उन्होंने पुलिस के पास ट्रैवल एजैंट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने मदद का आश्वासन दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement