Advertisement

कश्मीर के स्कूली बच्चों में कट्टर सोच भरने की फिराक में आतंकी संगठन

इंटेलिजेंस इनपुट्स के मुताबिक आतंकी संगठनों ने कश्मीर में स्कूली बच्चों के जेहन में कट्टर सोच भरने का खाका तैयार किया है. जमात-ए-इस्लामी कश्मीर’ को घाटी में स्कूली बच्चों में कट्टर सोच भरने का जिम्मा सौंपा गया है.

घाटी में अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां (प्रतीकात्मक तस्वीर) घाटी में अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

  • स्कूलों को निशाना बनाकर समानांतर व्यवस्था की कोशिश
  • घाटी में जमात-ए-इस्लामी कश्मीर को सौंपी जिम्मेदारी

पाकिस्तान की शह पर आतंकवादी संगठन कश्मीर में स्कूली बच्चों को मोहरा बनाने की फिराक में हैं. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस बारे में सुरक्षाबलों को अलर्ट किया है. इंटेलिजेंस इनपुट्स के मुताबिक आतंकी संगठनों ने कश्मीर में स्कूली बच्चों के जेहन में कट्टर सोच भरने का खाका तैयार किया है.

Advertisement
ऐसी रिपोर्ट हैं कि आतंकी संगठन इस खुराफात के लिए प्रतिबंधित संगठन ‘जमात-ए-इस्लामी कश्मीर’को आगे कर रहे हैं. ‘जमात-ए-इस्लामी कश्मीर’ को घाटी में स्कूली बच्चों में कट्टर सोच भरने का जिम्मा सौंपा गया है.‘जमात-ए-इस्लामी कश्मीर’ को इसी साल गृह मंत्रालय ने बैन किया है.

ये संगठन कश्मीर में स्थानीय स्तर पर समानांतर स्कूल व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस समानांतर व्यवस्था का मकसद बच्चों में सत्ता प्रतिष्ठान विरोधी विचार भरना है. आतंकी संगठनों की एक तरफ ये रणनीति है तो दूसरी ओर घाटी में पहले से चल रही स्कूली व्यवस्था को निशाना बनाने की कोशिश भी की जा रही है.

लोगों में दहशत भरना चाहते हैं आतंकी संगठन

गुरुवार को चावलागाम में एक स्कूल की इमारत को अज्ञात लोगों ने जलाने की कोशिश की. स्कूलों में तोड़फोड़ के साथ ही आतंकी संगठन बच्चों के अभिभावकों के दिलों में दहशत भरना चाहते हैं. जिससे वो इन स्कूलों से अपने बच्चों को निकाल कर ‘जमात-ए-इस्लामी कश्मीर’ के स्कूलों में भेजने के लिए मजबूर हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement