Advertisement

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में कई जगहों पर पत्थरबाजी

जम्मू-कश्मीर से छिटपुट विरोध और हिंसा की खबरें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलावर को श्रीनगर के कुछ इलाकों में कुल लोगों ने पत्थरबाजी की है. श्रीनगर के करीब 9 जगहों पर पत्थरबाजी की खबरें सामने आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हाजी बाग कैंप, सोम्यार मंदिर, इस्लामियां कॉलेज, छोटा बाजार समेत 9 इलाकों में अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की है.

श्रीनगर में तैनात CRPF का जवान (फोटो-ANI) श्रीनगर में तैनात CRPF का जवान (फोटो-ANI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर से छिटपुट विरोध और हिंसा की खबरें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलावर को श्रीनगर के कुछ इलाकों में कुल लोगों ने पत्थरबाजी की है. श्रीनगर के करीब 9 जगहों पर पत्थरबाजी की खबरें सामने आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हाजी बाग कैंप, सोम्यार मंदिर, इस्लामियां कॉलेज, छोटा बाजार समेत 9 इलाकों में अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में इस वक्त कड़ी नगरानी रखी जा रही है. बावजूद इसके श्रीनगर में कुछ लोग सड़कों पर हुड़दंग मचाने में सफल रहे. श्रीनगर से मिली जानकारी के मुताबिक सब्जी मंडी इलाके में कुछ लड़कों ने पत्थरबाजी की कोशिश की. इसके अलावा 90 फ़ीट रोड, हाजी बाग कैंप, सोम्यार मंदिर, इस्लामियां कॉलेज, छोटा बाजार, हमदानियां ब्रिज, जेवीसी, बेमिना और पॉवर ग्रिड के पास पत्थरबाजी की घटनाएं हुई.

Advertisement

बता दें कि इस वक्त में कश्मीर में धारा-144 लगी हुई है. कानूनन एक स्थान पर चार से ज्यादा लोगों के जमा होने पर मनाही है, लेकिन कुछ अराजक तत्व राज्य में अशांति फैलाने पर जुटे हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा-370 के कई प्रावधानों को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटने के बाद यहां तनाव है. सरकार ने शांति बनाए रखने के लिए संचार के सभी साधनों पर रोक लगा दी है. श्रीनगर में इस वक्त मोबाइल, इंटरनेट, ब्रॉडबैंड  पर रोक लगी हुई है.

इस बीच मंगलवार को जम्मू औक कश्मीर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उत्तरी कमान के कमांडिग इन चीफ जनरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने श्रीनगर में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता की. इस पर राज्य में सुरक्षा उपायों पर चर्चा हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement