Advertisement

JK: गांदरबल में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षा बलों के हाथों के बड़ी सफलता लगी है. यहां पर चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शुजा उल हक
  • गांदरबल,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

  • जम्मू कश्मीर के गांदरबल में मुठभेड़
  • सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षा बलों के हाथों के बड़ी सफलता लगी है. यहां पर चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं ऑपरेशन अभी भी जारी है.

मार गिराए गए आतंकी के पास से हथियार बरामद हुए हैं. इससे पहले 28 सितंबर को भी आतंकी और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया था.

Advertisement

इससे पहले जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए. जिसमें से तीन पाकिस्तानी थे. इन मुठभेड़ों में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले के नारनाग वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के इस समूह ने हाल ही में गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की होगी.

घुसपैठ की कोशिशें

पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से गुरेज सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. रक्षा सूत्रों का कहना है कि इसके जरिए पाकिस्तान घुसपैठ कराने की कोशिशें कर रहा है. दूसरी घटना में जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले के थोर इलाके में सुरक्षबालों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए.

Advertisement

आतंकी एक घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. बाद में बंधकों को छुड़ा लिया गया लेकिन इस दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. मारे गए आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी थे. उनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement