Advertisement

जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना, सर्च अभियान जारी

सर्च अभियान में सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 44 आरआर और एसओजी पुलवामा की टीम जुटी हुई हैं. 

सर्च अभियान में जुटे सुरक्षा बल सर्च अभियान में जुटे सुरक्षा बल
नंदलाल शर्मा
  • श्रीनगर ,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

जम्मू कश्मीर में पुलवामा के बामनू में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

सर्च अभियान में सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 44 आरआर और एसओजी पुलवामा की टीम जुटी हुई हैं.

आतंकवादियों ने केबल ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या की

Advertisement

कश्मीर के शोपिया जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने रविवार रात एक केबल ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने शोपियां के मलिक मोहल्ले में हिलाल अहमद मलिक को उनके घर के पास गोली मार दी.

उन्होंने कहा कि मलिक को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है. दक्षिण कश्मीर में पिछले 24 घंटों में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी की यह तीसरी घटना है.

इससे पहले, शोपियां के धोबीपोरा के एक बगीचे से एक किशोर का शव मिला जिस पर गोली लगने के निशान थे. पुलिस ने कहा कि गौहर अहमद डार का शव दोपहर करीब 12 बजे बगीचे से मिला.

उन्होंने कहा कि उसके सिर पर गोली मारी गई थी. आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में पीडीपी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement