Advertisement

J-K के अनंतनाग में फायरिंग, कुछ दिन पहले यहीं आतंकियों ने किया था हमला

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में फायरिंग की आवाज सुनाई दी है. शुक्रवार दोपहर 1 बजे केपी रोड एरिया में गोलियों की तड़ातड़ की आवाज सुनाई दी. यह वही इलाका है, जहां कुछ दिन पहले एक फिदायनी ने सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर फायरिंग की थी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.

अनंतनाग में एनकाउंटर (फाइल फोटो) अनंतनाग में एनकाउंटर (फाइल फोटो)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में फायरिंग की आवाज सुनाई दी है. शुक्रवार दोपहर 1 बजे केपी रोड एरिया में गोलियों की तड़ातड़ की आवाज सुनाई दी. यह वही इलाका है, जहां कुछ दिन पहले एक फिदायनी ने सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर फायरिंग की थी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.

भारतीय सेना ने 18 जून को पुलवामा हमले से जुड़े एक और आतंकवादी को मार गिराया. हालांकि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. सेना जैश-ए-मोहम्मद के उस आतंकवादी को मार गिराने में कामयाब रही, जिसकी कार का इस्तेमाल 14 फरवरी के पुलवामा हमले में किया गया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जैश का आतंकवादी, जिसकी कार का इस्तेमाल लेथपोरा हमले में हुआ था, वह अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया. जैश का आतंकवादी सज्जाद अहमद भट, जिसके कार का इस्तेमाल पुलवामा के लेथपोरा में हमले को अंजाम देने के लिए किया गया, वह वाघमा में मारे गए दो आतंकवादियों में शामिल है.

सज्जाद अहमद भट उर्फ अफजल गुरु लेथपोरा आतंकवादी हमले के कुछ समय पहले आतंकवाद से जुड़ा था.वह मरहमा गांव से ताल्लुक रखता है. पुलिस के मुताबिक वाघमा मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement