Advertisement

370 पर संसद में मोदी के साथ खड़ी हुईं AAP-BSP जैसे धुर विरोधी पार्टियां

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस संकल्प को मंजूरी दे दी है. जम्मू-कश्मीर अब एक अलग राज्य बन गया है और लद्दाख अलग राज्य बन गया है.

जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

जम्मू-कश्मीर से जुड़ी धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के ऐलान पर विपक्षी दलों ने संसद में सोमवार को जमकर हंगामा मचाया. इसी के साथ 370 पर सियासी गोलबंदी भी शुरू हो गई. कांग्रेस समेत कई दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की तो केजरीवाल जैसे धुर विरोधी भी मोदी सरकार के समर्थन में खड़े नजर आए. आइए देखते हैं धारा 370 पर कौन पार्टी किस पाले में है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के संकल्प का किसने किया समर्थन

बहुजन समाज पार्टी – 4 सांसद

बीजू जनता दल – 7 सांसद

AIADMK – 11 सांसद

YSR कांग्रेस – 2 सांसद

-आम आदमी पार्टी- 3 सांसद

बता दें कि ये वो पार्टियां हैं जो सरकार का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी उन्होंने इस बिल का समर्थन करने का ऐलान किया है. इन पार्टियों के अलावा शिवसेना, अकाली दल और एनडीए के अन्य सदस्यों ने इस बिल का खुले दिल से समर्थन किया है और मोदी सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया है.

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार चला रही जनता दल यूनियन ने इस पर चर्चा के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. राज्यसभा में जदयू के 6 सांसद हैं, लेकिन वह सदन में सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने हाल ही में राज्यसभा से तीन तलाक बिल, UAPA बिल, मोटर व्हीकल बिल को पास कराया है, ऐसे में उसके सामने इस प्रस्ताव को भी पास कराने में भी सरकार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सदन में NDA के पास 104 से अधिक सांसदों का समर्थन हैं, इसके अलावा विपक्ष के कई सांसदों ने बीते दिनों में अपने पद से इस्तीफा दिया है, ऐसे में बहुमत का आंकड़ा भी कम हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement