Advertisement

J-K: पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, SPO के साथ स्थानीय नागरिक की मौत

जम्मू और कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर के साथ एक स्थानीय निवासी की भी मौत हो गई है. आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर यह हमला किया है. पुलिस आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

सोपोर में सर्च ऑपेरशन जारी (तस्वीर- इंडिया टुडे) सोपोर में सर्च ऑपेरशन जारी (तस्वीर- इंडिया टुडे)
अशरफ वानी
  • बारामुला,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

  • पुलिस को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया हमला
  • पुलिस ने की इलाके की नाकेबंदी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर(एसपीओ) की मौत हो गई है. आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर फायरिंग की. आतंकियों ने बारामुला जिले के सोपोर के वारपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया. यह हमला बुधवार देर शाम हुआ है.

Advertisement

पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस पार्टी इलाके में रूटीन के मुताबिक गश्त कर रही थी, तभी यह आतंकी हमला हुआ है.

खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकी पास के गावों में छिपे हुए हैं. पुलिस के साथ सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस आतंकियों की तलाशी कर रही है, जिससे उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सके. इस हमले में एक एसपीओ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हमले में घायल एक नागरिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 7 महीने बाद जम्मू-कश्मीर में हटा सोशल मीडिया से बैन, 2G स्पीड में कर सकेंगे इस्तेमाल

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक एसपीओ का नाम वजहत अहमद है और मृत स्थानीय निवासी का नाम उमर सुभान है. एक अन्य एसपीओ भी इस हमले में घायल हो गया है, हालांकि उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सिपाही का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रही है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement