Advertisement

कश्मीर पर ट्रंप के दावे से उठे सवाल, कांग्रेस ने कहा- जवाब दें पीएम

ट्रंप ने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का ऑफर दिया था. ट्रंप ने कहा कि अगर मैं इस विवाद को सुलझाने में मदद कर सकता हूं तो मैं मदद करना चाहूंगा. ट्रंप ने न्यौता मिलने पर पाकिस्तान जाने की भी बात कही.

फाइल फोटो- डोनाल्ड ट्रम्प के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (रॉयटर्स) फाइल फोटो- डोनाल्ड ट्रम्प के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यस्थता का ऑफर दिया था. 

ट्रंप के दावे के विपरीत भारत कश्मीर मामले में किसी भी बाहरी देश के हस्तक्षेप से इनकार करता रहा है. भारत का कभी ऐसा रुख नहीं रहा है कि कश्मीर पर कोई बाहरी देश दखल दे. इस बयान के बाद देश में भी सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर सवाल उठा रहे हैं.  

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत ने जम्मू और कश्मीर पर हमेशा से तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है. जम्मू-कश्मीर पर अगर पीएम मोदी का यह रुख है तो यह देश के हितों का अपमान है. प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना होगा.

कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि ट्रंप को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि उन्हें क्या बताया गया है. उन्हें सही ढंग से नहीं समझाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह क्या रहे हैं, न ही किसी ने बताया कि देश का तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप पर क्या रुख है. विदेश मंत्रालय को इस मामले पर सफाई पेश करनी चाहिए.

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर ऐसा सोचता हूं कि ट्रंप का यह बयान गलत है, लेकिन मुझे प्रतीक्षा है कि विदेश मंत्रालय ट्रंप के इस दावे को गलत ठहराता है या नहीं.

Advertisement

वहीं सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू और कश्मीर राज्य पर हमारी सम्प्रभुता शिमला समझौते के हिसाब काम नहीं होगा. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपित ट्रंप का जवाब देंगे या नहीं.

इमरान खान से हुई मुलाकात ने ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश भी की. ट्रंप से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था.

ट्रंप ने कहा कि अगर मैं इस विवाद को सुलझाने में मदद कर सकता हूं तो मैं मदद करना चाहूंगा. ट्रंप ने न्यौता मिलने पर पाकिस्तान जाने की भी बात कही. इस मुलाकात पर भारत समेत दुनिया भर की नजरें हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी बातचीत के दौरान मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement