Advertisement

कश्मीर: 5 मजदूरों की हत्या पर बोले बाबुल सुप्रियो- PAK को करारा जवाब देगा भारत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 6 मजदूरों की मौत हो गई है. मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. हमले की निंदा करते हुए बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है.

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (ANI) बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

  • सुप्रियो बोले, भारत ने पहले भी करारा जवाब दिया है और आगे भी देगा
  • 6 मजदूरों की हत्या के पीछे आतंकी ऐजाज मलिक की प्लानिंग

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 6 मजदूरों की मौत हो गई है. मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. हमले की निंदा करते हुए बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि किसी भी भारतीय की पाकिस्तान जैसे आतंक के गढ़ द्वारा हत्या एक कायराना हरकत है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "भारत ने पहले भी करारा जवाब दिया है और अब भी देगा. यह पाकिस्तान का फैलाया हुआ आतंक है. कश्मीर दौरा करने वाले एक यूरोपीय सांसद ने तो सीधे इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. पूरा देश पाकिस्तान के जुल्म के खिलाफ लड़ रहा है."

सुप्रियो ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि धारा 370 को खत्म करना गलत था तो वो खुलकर सामने आए और बयान जारी करे. जिन नेताओं को कश्मीर जाने से रोका गया उन्होंने हमेशा वहां पर आग लगाने का काम किया है.

सुरक्षा बलों के मुताबिक , जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों द्वारा की गई 6 मजदूरों की हत्या के पीछे आतंकी ऐजाज मलिक की प्लानिंग थी. ऐजाज मलिक सोमवार को मुठभेड़ में मारा गया. इसके अलावा सोमवार को ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त की हत्या के पीछे भी ऐजाज का हाथ था.

Advertisement

बाबुल सुप्रीयो ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता राज में टीएमसी ने सभी संस्थानों को अपनी राजनीति के खेल का मैदान बना लिया है. जाधवपुर मामले में गवर्नर की सुरक्षा से समझौता किया गया. हमे गाड़ी में बंधक बनाया गया. पुलिस ने सही कार्रवाई नहीं की. ममता सरकार के लिए यह शर्म की बात है. 2020 में हम उनकी सरकार को हटाने की कोशिश करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement