Advertisement

J-K: गांदरबल में 2 आतंकी गिरफ्तार, 13 दिन से चल रहा था सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. इन आतंकियों की सुरक्षाबलों को काफी लंबे समय से तलाश थी.

जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल फोटो-IANS) जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल फोटो-IANS)
शुजा उल हक
  • गांदरबल,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

  • 13 दिनों से हो रही थी आतंकियो को पकड़ने की कोशिश
  • नारंग इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया था ढेर

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. इन आतंकियों की सुरक्षाबलों को काफी लंबे समय से तलाश थी. गांदरबल में छिपे होने के इनपुट के बाद पिछले 13 दिनों से आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.  13 दिनों की मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को नारंग में दो आतंकियों को पकड़ लिया. इससे पहले इस इलाके में दो आतंकी मारे गए थे.

Advertisement

कश्मीर की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय भी गंभीर है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सोमवार को एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर जोर दिया और बताया कि किस तरह पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.

सोमवार को नई दिल्ली में NIA से जुड़े एक कार्यक्रम में अजित डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपने सिस्टम का हिस्सा बना लिया है, जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ कर रहा है. डोभाल ने कहा कि हम आतंकियों को खत्म करने में सफल हो रहे हैं, लेकिन अब हमारा अगला निशाना आतंकियों की विचारधारा को खत्म करना है.

अलर्ट मोड में सुरक्षाबल

जम्मू-कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल हाई अलर्ट मोड पर हैं. चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी की गई है. कई एयरबेस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, तब से ही घाटी में पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवादी बड़ी साजिश करने की फिराक में हैं. सुरक्षाबल उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और उनके हर मंसूबे को नाकाम कर दे रहे हैं.

Advertisement

सीमा पार लगातार हो रहे लगातार सीज फायर के जरिए पाकिस्तान घाटी में आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश में हैं. आए दिन पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सुरक्षाबलों की सक्रियता के चलते उसे सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement