Advertisement

DGMO लेवल की बातचीत फेल:LoC पर सीजफायर भंग, सुरक्षा बलों ने रोकी घुसपैठ की कोशिश

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सैन्य अभियान महानिदेशकों के स्तर पर बातचीत के बाद हुआ है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों तरफ के लोग इस गोलीबारी में मारे जा रहे हैं. दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों को बातचीत कर इस रक्तपात को रोकना चाहिए.

सेना के जवान(फाइल फोटो) सेना के जवान(फाइल फोटो)
अशरफ वानी/देवांग दुबे गौतम
  • श्रीनगर,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान से लगी सीमा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. वहीं, केरन सेक्टर में सेना ने 1 आतंकवादी को मार गिराया. अखनूर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. यहां पर पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए हैं.

इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे और गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए.

Advertisement

पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार को ही अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके और नजदीक के कंचक और खौर सेक्टरों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक महिला समेत 13 लोग जख्मी भी हुए.

जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने कहा कि अखनूर सेक्टर के परगवाल उपसेक्टर में पाकिस्तान द्वारा वर्ष 2003 के संघर्षविराम उल्लंघन में सहायक सब इंस्पेक्टर एस.एन.यादव और कांस्टेबल वी.के पांडे शहीद हो गए.

बंद हो रक्तपात- महबूबा मुफ्ती

संघर्षविराम के ताजा उल्लंघन पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों को आपस में एक बार फिर बातचीत कर यह रक्तपात बंद करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सैन्य अभियान महानिदेशकों के स्तर पर बातचीत के बाद हुआ है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों तरफ के लोग इस गोलीबारी में मारे जा रहे हैं. दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों को बातचीत कर इस रक्तपात को रोकना चाहिए.

Advertisement

श्रीनगर में सीआरपीएफ वाहनों पर ग्रेनेड से हमला

इससे पहले शनिवार को आतंककवादियों ने श्रीनगर में करीब दो-ढाई घंटे के भीतर सीआरपीएफ वाहनों पर लगातार तीन ग्रेनेड हमले किए. हमले में चार जवान सहित पांच लोग घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.  

पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बुदशाह इलाके में हुआ था जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया. तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ. यहां 300 मीटर की दूरी से हमले को अंजाम दिया गया.  

मोमिनाबाद-बातामालू में भी हमले की बात कही जा रही थी, लेकिन घटना की जांच के बाद पुलिस ने इससे इनकार कर दिया. यहां गाड़ी के टायर फटने की सूचना थी जिसे शुरुआत में ग्रेनेड हमला मान लिया गया था.

गौरतलब है कि कश्मीर में शांति के लिए एक ओर सुरक्षाबलों ने सीज़फायर का ऐलान किया है तो दूसरी ओर आतंकी लगातार घाटी में हमला कर अशांति फैला रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement