Advertisement

कश्मीर के खिलाफ Pak की नई साजिश, छोटे आतंकी गुटों को बढ़ावा दे रहा ISI

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की दो जगहों पर आईएसआई की मदद से अल बद्र ने पैसा जुटाने के लिए पोस्टर भी बांटे हैं.उसका कमांडर असलम पीओके में फंड वसूल रहा है, तो लियाकत जरीन खैबर पख्तूनख्वा में फंड वसूलने में जुटा हुआ है.

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई (फोटो-IANS) आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई (फोटो-IANS)
जितेंद्र बहादुर सिंह/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

पाकिस्तान अब नए आतंकी गुटों को बढ़ावा देने की फिराक में है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से ध्यान हटाकर पुराने और छोटे-छोटे आतंकी संगठनों को खड़ा करने की कोशिश में लग गया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान 9 आतंकी संगठनों सिपह-ए-सहाबा, हरकत-उल-मुजाहिदीन, जैश-औल-अदल, लश्कर-ए-उमर (LeO), अल-बद्र, लश्कर-ए-झांगवी (LeJ), तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TuM) और अल-उमर-मुजाहिदीन (AUM) को दोबारा खड़ा करने में जुट गया है.

Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की दो जगहों पर आईएसआई की मदद से अल बद्र ने पैसा जुटाने के लिए पोस्टर भी बांटे हैं. उसका कमांडर असलम पीओके में फंड वसूल रहा है, तो लियाकत जरीन खैबर पख्तूनख्वा में फंड वसूलने में जुटा हुआ है. इसके साथ ही पाकिस्तान आतंकियों को अफगानिस्तान बॉर्डर के नजदीक तालिबानी कैंप में ट्रेनिंग दे रहा है.

इसके अलावा खुफिया एजेंसी ने गृह मंत्रालय को दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत नेपाल के बॉर्डर से सटे कुछ नेपाल के जिलों में मौलाना मदनी अपने एनजीओ के जरिये विदेशों से फंड मंगा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस फंड का इस्तेमाल मदनी बॉर्डर एरिया के भोले भाले युवाओं को लश्कर में शामिल करने के लिए ब्रेनवाश कर रहा है. खुफिया एजेंसियों ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि कैसे नेपाल रूट से विदेशी पैसा नेपाल के एनजीओ में आ रहा है और इस एनजीओ का इस्तेमाल मदनी मुस्लिम युवाओं को लश्कर में शामिल करने के लिए रेडिक्लाईज कर रहा है.

Advertisement

आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के लिए 1751 किमी में खुली भारत-नेपाल की सीमा सबसे मुफीद रही है. यही वजह है कि खूंखार आतंकी बाघा या अन्य बॉर्डर की बजाय इस रूट को ज्यादा तरजीह देते हैं क्योंकि ये बॉर्डर खुला है. हालांकि एसएसबी इस बॉर्डर की सुरक्षा में रहती है पर आतंकी कई बार घुसने की कोशिश में पकड़े जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement