Advertisement

J-K: सीआरपीएफ जवान ने वॉशरूम में खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

पुलिस के सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ जवान की पहचान बिस्वजीत दत्ता के रूप में हुई है और वह पंथचौक पर 29 बटालियन में पोस्टेड था. सोमवार को ड्यूटी के दौरान उसने खुद को गोली मार ली.

सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर) सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अशरफ वानी
  • कश्मीर,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

  • सोमवार को ड्यूटी के दौरान जवान ने खुद को गोली मारी
  • CRPF जवान की पहचान बिस्वजीत दत्ता के रूप में हुई है

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पंथचौक इलाके में एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान ने वॉशरूम में खुद को गोली मारकर कथिततौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ जवान की पहचान बिस्वजीत दत्ता के रूप में हुई है और वह पंथचौक पर 29 बटालियन में पोस्टेड था. सोमवार को ड्यूटी के दौरान उसने खुद को गोली मार ली.

Advertisement

बिस्वजीत दत्ता की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि जवान ने वॉशरूम में खुद को गोली मारी थी. ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी जवान ने अपना जीवन इस प्रकार खत्म किया है. इससे पहले आईटीबीपी के 31 वर्षीय जवान ने 26 जून की शाम करोल बाग थाने में अपनी ही राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. मृतक का नाम संदीप कुमार था. वह अपने बाकी साथियों के साथ अपनी ड्यूटी पूरी करके लौटे थे. जिसके बाद उसने खुद को गोली मार ली थी.

जानिए कहां बसे हैं दुनिया के वो 12 देश जहां कोरोना का एक भी केस नहीं

दोनों सशस्त्र सीमा बल के जवान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 6 जुलाई को सशस्त्र सीमा बल के कॉन्स्टेबल ने गार्ड कमांडर की हत्या कर दी थी. दोनों के बीच हुई कहासुनी के बाद कॉन्स्टेबल ने गार्ड कमांडर की हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली थी. एएसआई संदीप कुमार और कॉन्स्टेबल हेमंत शर्मा के बीच पीसी कुलगाम के गेट पर कुछ कहासुनी हुई थी. दोनों सशस्त्र सीमा बल के जवान थे.

Advertisement

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 9 लोग लापता

कहासुनी में हेमंत ने अपना आपा खो दिया था और इंसास राइफल से एएसआई पर फायर कर दिया था. इस हमले के बाद संदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी. कुछ समय बाद कॉन्स्टेबल हेमंत ने खुद को भी गोली मार ली थी. जिसके बाद दोनों की ही मौके पर मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement