Advertisement

पोस्टपेड मोबाइल शुरू होने के चंद घंटे बाद ही कश्मीर में SMS पर रोक

जम्मू-कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवा की शुरुआत के चंद घंटे बाद ही SMS पर पाबंदी लगा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि एहतियात के तौर पर सोमवार शाम 5 बजे से एसएमएस सेवाओं को रोकने का फैसला किया गया है. दरअसल, सोमवार को दो आतंकियों ने राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी. इसके बाद रात करीब 8 बजे शोपियां जिले में बाग मालिक की हत्या कर दी थी.

श्रीनगर में 14 अक्टूबर को मोबाइल पर बात करते युवा (फोटो-एएनआई) श्रीनगर में 14 अक्टूबर को मोबाइल पर बात करते युवा (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

  • श्रीनगर में SMS सर्विस पर फिर से रोक
  • इंटरनेट सेवाओं पर पहले से ही है प्रतिबंध
  • 14 अक्टूबर को ही शुरू हुई थी मोबाइल सर्विस

जम्मू-कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवा की शुरुआत के चंद घंटे बाद ही SMS पर पाबंदी लगा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि एहतियात के तौर पर सोमवार शाम 5 बजे से एसएमएस सेवाओं को रोकने का फैसला किया गया है. दरअसल, सोमवार को दो आतंकियों ने राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी. इसके बाद रात करीब 8 बजे शोपियां जिले में बाग मालिक की हत्या कर दी थी.

Advertisement

14 अक्टूबर को 72 दिनों के बाद कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवाओं की शुरुआत की गई थी. हालांकि लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं थी. मोबाइल सेवाओं से बैन हटते ही आतंकी हिंसक गतिविधियों पर उतारू हो गए. बता दें सोमवार को एक पाकिस्तानी आतंकी और एक स्थानीय आतंकी ने राजस्थान के एक ड्राइवर को गोलीमार दी, इसके अलावा आतंकियों ने शोपियां में सेब बगान के मालिक की पिटाई कर दी.

पुलिस ने कहा कि बगान मालिक की पहचान शरीफ खान के रूप में हुई है. कश्मीर से सेबों की ढुलाई शुरू होने से आतंकी झल्लाए हुए थे और उन्होंने श्रीमल गांव में घटना को अंजाम दिया.

जम्मू-कश्मीर में 40 लाख मोबाइल फोन

पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू करने से घाटी में 40 लाख फोन की घंटियां घनघना उठी है . सोमवार को बड़ी संख्या में लोग फोन कंपनियों के दफ्तर में अपना बकाया भुगतान करने के लिए लाइन में खड़े नजर आए. कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं न होने की वजह से वहां बिल भुगतान का एकमात्र जरिया नगद पैसा देना ही है. जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त से मोबाइल सेवाएं ठप है. 72 दिनों से बिल भुगतान न करने की वजह से टेलिकॉम कंपनियों ने कई लोगों का मोबाइल कनेक्शन काट दिया था.

Advertisement

इंटरनेट शुरू होने में लग सकता है 2 महीने

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लैंडलाइन फोन सेवाएं पिछले महीने ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन इंटरनेट सभी प्लेटफॉर्म पर बंद है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को लोगों को भरोसा दिया था कि जल्द ही इंटरनेट सेवाएं भी शुरू कर दी जाएगी. हांलाकि सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया में 2 महीने तक लग सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि प्री-पेड उपभोक्ताओं का मोबाइल फोन शुरू करने पर अगले महीने फैसला लिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement