Advertisement

J-K: पुलवामा में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में सेब के बागान में बुधवार सुबह करीब दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. एक आतंकी ढेर हो गया है.

सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

  • कामराजीपोरा में एनकाउंटर जारी
  • दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा
  • एक आतंकी ढेर, शव बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में सेब के बागान में बुधवार सुबह करीब दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया है. एनकाउंटर के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान एक जवान घायल हो गया था, जिसे तुरंत श्रीनगर के 92 बेस आर्मी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया. इसके अलावा एक और जवान के घायल होने की खबर है. उसका इलाज चल रहा है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

आतंकी आजाद अहमद लोन

मारे गए आतंकी की पहचान आजाद अहमद लोन के रूप में हुई है. वह पुलवामा के ही लेलहर का रहने वाला था. इसने ही 22 मई को पुलवामा के प्रिचू में नाके पर फायरिंग की थी, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल अनूप सिंह शहीद हो गए थे. आतंकी अहमद लोन के उपर 6 मुकदमे दर्ज थे.

सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

इससे पहले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था. साथ ही दो आतंकी घायल हो गए थे. मौके से एक एके -47 असाल्ट राइफल, दो एके -47 मैगजीन और कुछ खाने की चीजें जब्त की गई थीं.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा था, 'आतंकवादियों के एक समूह ने कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया, लेकिन सतर्क भारतीय सैनिकों ने उन्हें नियंत्रण रेखा के करीब ही देख लिया. घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान एक आतंकवादी की मौत हो गई और दो को गंभीर चोटें आईं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement