Advertisement

उमर अब्दुल्ला का जवाब- किसी भी नेता की हत्या हुई तो राज्यपाल मलिक होंगे जिम्मेदार

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि आज के बाद जम्मू-कश्मीर में किसी भी राजनेता, सेवारत या सेवानिवृत्त नौकरशाह की हत्या होती है तो उसके लिए सत्यपाल मलिक जिम्मेदार होंगे.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फोटो-IANS) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि आज के बाद जम्मू-कश्मीर में किसी भी राजनेता, सेवारत / सेवानिवृत्त नौकरशाह की हत्या होती है तो उसके लिए सत्यपाल मलिक जिम्मेदार होंगे.

बता दें कि सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा था कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए. सत्यपाल मलिक का तर्क था कि यही लोग राज्य को लूट रहे है.

Advertisement

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था, 'पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है लेकिन अगर एक भी जान जाती है, अगर वो आतंकी की भी क्यों न हो तो मुझे तकलीफ होती है. हम चाहते हैं कि हर कोई वापस आए.'

करगिल में भाषण के दौरान सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा कि यहां के नेता ही राज्य को लूट रहे हैं, इसलिए आतंकी नेताओं को ही मारें, पुलिसवालों को नहीं. राज्यपाल के इस बयान पर उमर अब्दुल्ला भड़क गए और कह दिया कि अगर किसी भी नेता की हत्या होती है तो उसके राज्यपाल जिम्मेदार होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement