Advertisement

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल के जिला कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आंतकी मार गिराए गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अशरफ वानी
  • ,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आंतकी मार गिराए गए.

सुरक्षा बलों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मारे गए इन आतंकियों में एक की पहचान हिज्बुल के जिला कमांडर परवेज अहमद, जबकि दूसरे आतंकी का कोड नाम उमर गाज़ी हैं.

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) से इन आतंकियों की सूचना मिली थी. इस खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. खुद को घिरा हुआ आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी ढेर हो गए.

Advertisement

सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों के पास के एक क्लाशनिकोव राइफल और एक पिस्तौल बरामद की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement