Advertisement

कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, सेब से भरे ट्रक को लगाई आग

जम्मू कश्मीर में सेब कारोबारी आतंकियों के निशाने पर हैं. अब सोपोर में आतंकियों ने सेब कारोबारियों पर हमला किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशरफ वानी
  • सोपोर,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

  • जम्मू कश्मीर में सेब कारोबारियों पर हमला
  • आतंकियों ने सेब से भरे ट्रक को लगाई आग

जम्मू कश्मीर में सेब कारोबारी आतंकियों के निशाने पर हैं. अब सोपोर में आतंकियों ने सेब कारोबारियों पर हमला किया है.

मामले में आतंकियों ने सेब से भरे ट्रक को आग लगा दी. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ट्रक ड्राइवर और कारोबारियों ने आग को समय रहते बुझा लिया. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब सेब से भरे ट्रक पर आतंकियों ने इस तरह का हमला किया हो. इससे पहले भी आतंकी सेब ट्रक को निशाना बना चुके हैं.

Advertisement

हाल ही में जम्मू-कश्मीर से सेब लेने गए राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर शरीफ खान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही उनके ट्रक को आग के हवाले कर दिया था.

क्यों बौखला रहे हैं आतंकी?

बता दें कि पिछले दो महीने से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद काफी पाबंदियां लगी हुई थीं, लेकिन बीते दिनों में पाबंदियों को कम किया गया है.

जिसके बाद घाटी में हलचल बढ़ी है, सेब के व्यापारी आने-जाने लगे हैं, टूरिस्टों का भी आना शुरू हो गया है. यही कारण है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में फिर से सामान्य हो रहे हालातों से परेशान हैं.

जिसके बाद आतंकियों की तरफ से पिछले एक हफ्ते में ऐसे कई हमले किए गए हैं, जिनमें निशाना सेब व्यापारी रहे हैं. फिर चाहे ट्रक ड्राइवर पर हमला हो, सेब में लिखे पाकिस्तानी समर्थित नारे हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement