Advertisement

श्रीनगर: प्रदर्शन के दौरान घायल युवक की मौत, फिर से लगाई गई पाबंदी

पिछले महीने विरोध प्रदर्शनों के दौरान घायल हुए एक कश्मीरी युवक की बुधवार तड़के श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई. इस मौत के बाद श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में माहौल तनावपूर्ण है. एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों ने इलाके में फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

1 सितंबर को श्रीनगर के लाल चौक का दृश्य (फोटो-एएनआई) 1 सितंबर को श्रीनगर के लाल चौक का दृश्य (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

  • श्रीनगर में एक शख्स की मौत
  • प्रदर्शन के दौरान हुआ था चोटिल
  • डाउन टाउन में फिर से लगाई गई पाबंदी

पिछले महीने विरोध प्रदर्शनों के दौरान घायल हुए एक कश्मीरी युवक की बुधवार तड़के श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई. इस मौत के बाद श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में माहौल तनावपूर्ण है. एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों ने इलाके में फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद डाउन टाउन और सिविल लाइंस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद असरार अहमद खान 6 अगस्त को सौरा में विरोध प्रदर्शन कर रहा था. इस दौरान वह घायल हो गया था. असरार का इलाज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में चल रहा था, जहां आज उसकी मौत हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस शख्स को कहीं भी गोली नहीं लगी थी.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को एक ऐतिहासिक फैसले में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटने का फैसला लिया था. इस फैसले को लागू करने से पहले सरकार ने केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर पाबंदियां लगाई थी. राज्य में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की थी.

Advertisement

6 अगस्त को श्रीनगर के डाउन टाउन सौरा इलाके में सरकार के इस फैसले के खिलाफ कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था. बड़ी संख्या में लोग नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान असरार को चोट आई थी. इस घटना के बाद घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई. सुरक्षा बलों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों पर कड़ी नजर रख रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement