Advertisement

J-K: त्राल आतंकी हमले में 3 की मौत, 24 घायल, बाल-बाल बचे मंत्री

दक्षिण कश्मीर के त्राल में शक्तिशाली ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई सारे जवान भी घायल हुए हैं.

त्राल हमले में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. त्राल हमले में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नंदलाल शर्मा/शुजा उल हक
  • श्रीनगर ,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बाल-बाल बच गए हैं. गुरुवार की दोपहर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ग्रेनेड ब्लास्ट में जम्मू कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के कई जवान घायल हुए हैं.

Advertisement

आतंकियों ने गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में त्राल में बस स्टेशन के पास ग्रेनेड को भीड़ भाड़ वाले मार्केट में ब्लास्ट किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ब्लास्ट 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ, जिसमें दो लोग मारे गए जबकि छह अन्य घायल हुए हैं. जम्मू कश्मीर के पब्लिक वर्क्स मंत्री अख्तर बाल बाल बच गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए दो लोगों में एक महिला भी शामिल हैं. ये लोग त्राल बस स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में मारे गए. घायलों को त्राल के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने की फायरिंग

ग्रेनेड हमले के 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे के करीब त्राल बस स्टैंड के पास अज्ञात आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ की 180 बटालियन के 7 जवान भी घायल हुए हैं.

Advertisement

एसएसबी जवानों पर भी हुआ था हमला

इससे पहले, बुधवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर सुंरग के पास सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया गया. बनिहाल इलाके में हुए इस हमले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान शहीद हो गया. हमले में पांच जवान जख्मी भी हुए. जम्मू से सटे बनिहाल के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बॉर्डर पर सड़क बना रही थी. एसएसबी की 14वीं बटालियन यहां उनकी सुरक्षा में तैनात थी. कैंप पर अचानक ही गोलीबारी शुरू हुई और कुछ ही समय में रुक भी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement