Advertisement

पोंजी स्कैम में नाम आने के बाद फरार हुए जनार्दन रेड्डी, तलाश जारी

बेंगलुरु क्राइम ब्रांच अभी जनार्दन रेड्डी की तलाश कर रही है. पोंजी स्कैम में नाम आने के बाद से ही रेड्डी फरार चल रहे हैं.

जनार्दन रेड्डी (फाइल फोटो, PTI) जनार्दन रेड्डी (फाइल फोटो, PTI)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

पोंजी घोटाले में नाम आने के बाद बेल्लारी के माइन माफिया जनार्दन रेड्डी फरार चल रहे हैं. बेंगलुरु की क्राइम ब्रांच को रेड्डी की तलाश है, उनके खिलाफ एक ताजा मामला भी सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक, रेड्डी ने ईडी के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी. पुलिस के मुताबिक, 600 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल एक कंपनी और उसके मालिक अहमद फरीद को ED की जांच से बचाने के लिए जनार्दन रेड्डी ने 18 करोड़ रुपये की एक डील की थी.

Advertisement

कौन हैं जनार्दन रेड्डी?

आपको बता दें कि सीबीआई ने जनार्दन रेड्डी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध माइनिंग के कई मामलों में केस दर्ज किए हैं. वे 2015 से जमानत पर हैं.

रेड्डी तीन साल तक जेल में भी रह चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से जनार्दन रेड्डी को बेल्लारी जिले में घुसने की भी इजाजत नहीं है. इसके बावजूद वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते नजर आए थे. यही कारण रहा कि उनके बेल्लारी जाने पर रोक लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement