Advertisement

जयललिता 90% सांस ले रही हैं खुद से, मशीन की मदद से करती हैं बात

जयललिता के सेहत के बारे में जानकारी देते हुए अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी ने कहा कि जयललिता अब 90 फीसदी सांस खुद से ले रही हैं, जबकि बोलने के लिए वे मशीन का सहारा ले रही हैं.

जे जयललिता जे जयललिता
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. अब वो 90 फीसदी तक सांसे खुद से ले रही हैं. जयललिता के सेहत के बारे में जानकारी देते हुए अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी ने कहा कि जयललिता अब 90 फीसदी सांस खुद से ले रही हैं, जबकि बोलने के लिए वे मशीन का सहारा ले रही हैं.

Advertisement

प्रताप रेड्डी ने बताया कि जयललिता के जिन अंगों में दिक्कत थी, अब वे सही से काम करने लगे हैं. लेकिन उनके गले में अभी भी ट्यूब लगी हुई है, इसी वजह से वे 90 फीसदी सांस खुद से ले रही हैं. डॉक्टरों की मानें तो ट्रेकियोस्टोमी की वजह से जयललिता बिना मशीनरी सपोर्ट से बात नहीं कर सकतीं. इसलिए वे एक स्पीकर की मदद से बात कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जिस मशीन की मदद से जयललिता बात रही हैं वो जल्द ही हटा दिया जाएगा.

दरअसल पिछले हफ्ते ही सेहत में सुधार के बाद जयललिता को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है. सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने को लेकर जानकारी देते हुए अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने बताया कि जयललिता को इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से बाहर निकाल लिया गया है, उन्हें अब स्वास्थ्य संबंधी कोई जटिल दिक्कत नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि जयललिता (68) को 22 सितंबर को बुखार और डिहाइड्रेशन की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद जयललिता का पहला बयान पिछले हफ्ते आया था. उन्होंने बयान में कहा था कि मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की प्रार्थना की वजह से दोबारा से जन्म लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement