Advertisement

जिन्हें बंगाली नहीं आती, उन्होंने बयान को गलत समझा: केसी त्यागी

केसी त्यागी बोले कि मैं ममता का आदर करता हूं लेकिन उनके बयान से हमारी पार्टी आहत हुई है. अपने बयान पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बंगाली भाषा का ज्ञान नहीं है उन्होंने दीदी और दादा शब्द का गलत मतलब निकाला.

जेडीयू महासचिव केसी त्यागी जेडीयू महासचिव केसी त्यागी
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • पटना,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

ममता बनर्जी पर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हर पार्टी को अपनी बात रखने का अधिकार है, ममता अगर पटना तक आई और अपनी बात कही तो किसी पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए था.

केसी त्यागी बोले कि मैं ममता का आदर करता हूं लेकिन उनके बयान से हमारी पार्टी आहत हुई है. अपने बयान पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बंगाली भाषा का ज्ञान नहीं है उन्होंने दीदी और दादा शब्द का गलत मतलब निकाला.

Advertisement

केसी त्यागी ने कहा कि बंगाल में दीदी का मतलब बड़ी बहन और दादा का मतलब बड़ा भाई होते है और बड़े भाई डांटने की क्षमता रखता है और दीदी में ममता का रुप होता है जो कि ममता बनर्जी हैं. इसलिए ममता को दादा की तरह नहीं दीदी की तरह सौम्यता का इस्तेमाल करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement